28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसबी ने जब्त किया तस्करी के 70 मवेशी

अररिया : एसएसबी 56वीं बटालियन के अधिकारी व जवानों द्वारा क्षेत्र के पथराहा व घुरना के बीच चलाये गये गहन छापामारी अभियान में सोमवार को तस्करी के 70 मवेशी के साथ आठ लोगों को हिरासत में लिया गया. छापामारी अभियान एसएसबी 56वीं बटालियन बथनाहा के सेनानायक नीरज चंद के निर्देश पर चलाया गया. छापामारी अभियान […]

अररिया : एसएसबी 56वीं बटालियन के अधिकारी व जवानों द्वारा क्षेत्र के पथराहा व घुरना के बीच चलाये गये गहन छापामारी अभियान में सोमवार को तस्करी के 70 मवेशी के साथ आठ लोगों को हिरासत में लिया गया. छापामारी अभियान एसएसबी 56वीं बटालियन बथनाहा के सेनानायक नीरज चंद के निर्देश पर चलाया गया.

छापामारी अभियान के दौरान हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ जारी है. इस संदर्भ में सहायक सेनानायक ने बताया कि क्षेत्र से लगातार बड़ी मात्रा में पशुओं के तस्करी की सूचना मिल रही थी. इस पर कार्रवाई करते हुए छापामारी के लिए तीन अलग अलग टीम का गठन किया गया था. अभियान में तस्करी के मवेशी सहित आठ तस्करों को गिरफ्तार में लेने में सफलता मिली है.

हिरासत में लिये गये लोगों में तार मुहम्मद, अशफाक आलम, मो हदीश, अमीन मियां, मो कलीम, रहमत मियां, इब्राहिम, मो नईम, हसबुल शामिल हैं. सहायक सेनानायक ने कहा कि हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ जारी है. छापामारी अभियान में सहायक सेनानायक नवीन कुमार, संदीप तोमर, सुधीर कुमार सहित अन्य जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें