अररिया : एसएसबी 56वीं बटालियन के अधिकारी व जवानों द्वारा क्षेत्र के पथराहा व घुरना के बीच चलाये गये गहन छापामारी अभियान में सोमवार को तस्करी के 70 मवेशी के साथ आठ लोगों को हिरासत में लिया गया. छापामारी अभियान एसएसबी 56वीं बटालियन बथनाहा के सेनानायक नीरज चंद के निर्देश पर चलाया गया.
छापामारी अभियान के दौरान हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ जारी है. इस संदर्भ में सहायक सेनानायक ने बताया कि क्षेत्र से लगातार बड़ी मात्रा में पशुओं के तस्करी की सूचना मिल रही थी. इस पर कार्रवाई करते हुए छापामारी के लिए तीन अलग अलग टीम का गठन किया गया था. अभियान में तस्करी के मवेशी सहित आठ तस्करों को गिरफ्तार में लेने में सफलता मिली है.