सहकारिता विभाग ने भेजा को ऑपरेटिव बैंक को सीसी लीमिट बढ़ाने का निर्देश
अररिया : जिले में धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने के उद्देश्य से जिला सहकारिता विभाग के द्वारा मिलर को टैग करने की कवायद को डीएम के द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है. मिलर व पैक्स के संबद्ध की प्रक्रिया पूरी होने के बाद संबंधित बैंकों को पैक्स व व्यापार मंडल के धान अधिप्राप्ति मद में आवंटित सीसी लीमिट की राशि को स्वीकृत करने का आदेश भी विभाग के द्वारा दिया गया है. इस आदेश का पत्र भी जारी करने की बात सहकारिता कार्यालय अररिया के द्वार कही जा रही है. पैक्स व व्यापार मंडल को लेकर मिलरों की सूची को सहकारिता विभाग के द्वारा जारी की गयी थी.
इस सूची को जिला पदाधिकारी , जिला प्रबंधक , जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर के बाद जारी किया गया है. सूची को ज्ञापांक 35 दिनांक 15 जनवरी 16 को निर्गत किया गया है. हालांकि सूची में इस बात का भी उल्लेख है कि आवश्यकतानुसार मिलों के संख्या के आधार पर टेगिंग में परिवर्तन किया जा सकता है. ज्ञात हो कि पैक्स व व्यापार मंडल को सीएमआर आवंटित करने के उद्देश्य से जिले के 26 मिलरों के द्वारा एसएफसी से पंजीकरण कराया गया था.
रजिस्टर्ड 26 मिलरों में से डिफॉल्टर व नव निर्माणाधीन मिलरों को इस बार अधिप्राप्ति के कार्य से वंचित रखा गया है. जिले के 177 पैक्स, व्यापार मंडल व एसएफसी के द्वारा अब 21 मिलरों से उनके मिलिंग क्षमता के अनुरूप टैग कराने की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है.