बिहार यूथ ऑर्गेनाइजेशन ने गरीबों के बीच बांटा कंबलफोटो-5-प्रतिनिधि, अररियाजिले में बढ़ते ठंड के मद्देनजर शनिवार को स्थानीय सर सैयद लाइब्रेरी में कार्यक्रम कर आयोजित कर गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. बिहार यूथ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के जाने माने चिकित्सक डा मो नैयर हबीब थे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि गरीबों की मदद करना सराहनीय कार्य है. समाज को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी निभानी चाहिए. वहीं संस्था के अध्यक्ष जाहिद अनवर ने कहा कि सामाजिक प्राणी होने के नाते समाज सेवा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि संस्था अकसर समाज सेवा की पहल करती आ रही है. इस मौके पर सचिव तारिक अनवर के अलावा मेराज खान, तौसीफ अनवर, आमिर फारूक, सरफराज आलम, अंजार आलम, आमिर रेजा, आफताब आलम, शाहनवाज आलम, माजिद रेजा, पवन कुमार, सूरज वर्मा, सुमित कुमार, नाजिर मुख्तार, सलीम अजीज, मसरूर आलम, मासूम रेजा, नजामुद्दीन, नौशाद, शफीउल होदा व अनिल आदि भी उपस्थित थे.बोल बम फुटबॉल टूर्नामेंट: तिरसकुंड ने लहटोरा को हरायाफोटो-4-मैच के दौरान मौजूद दोनों टीमों के सदस्य प्रतिनिधि, अररियाफारबिसगंज के खवासपुर पंचायत खेल मैदान में चल रहे बोल बम फुटबॉल टूर्नामेंट में शनिवार को प्रखंड के गोलाबाड़ी, तिरसकुंड व अररिया प्रखंड के लहटोरा टीम के बीच खेला गया. दी गयी जानकारी के मुताबिक ये मैच गोलाबारी की टीम ने दो गोल से जीत लिया. लहटोरा की टीम कोई गोल नहीं कर पायी.बताया गया कि मैच के मुख्य अतिथि सिमराहा थाना के एसआइ दिनेश प्रसाद यादव थे. जबकि रेफरी मो सादिक थे. वहीं लाइंस मैन की भूमिका समी आलम व मो सैदुल ने निभायी. वहीं इस अवसर पर अशोक झा, मो मुरसलीन, नूर मोहम्मद, मो मोहसिन, बिजली ऋषिदेव, रौशन झा, संतोष साह, बासुकी नाथ मिश्रा, बोल बम झा, व भोला यादव सहित कमेटी के अन्य सदस्य व दर्जनों खेल प्रेमी मोजूद थे. जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता 25 जनवरी कोप्रतिनिधि, अररिया विद्यालय के स्थापना दिवस पर गर्ल्स आइडियल एकेडमी में 25 जनवरी को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा के लिए विद्यालय परिसर में शनिवार को बैठक हुइ. बैठक की अध्यक्षता अल हक एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष एमएएम मुजीब ने की.जानकारी देते हुए बताया गया कि क्विज प्रतियोगिता का कार्यक्रम पिछले 12 वर्षों से होता आ रहा है. इस बार अन्य कार्यक्रमों के साथ साथ स्थापना दिवस पर नि:शक्त स्कूली बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम होगा. बैठक में प्रभात सिंह, नातिक, कमरूज्जमा, मेनका कुमारी, नंद किशोर चौधरी, श्रीकांत दास, नौशाद आलम, अबुल कलाम आजाद, नासिर मुर्तजा आदि उपस्थित थे.कला केंद्र के बच्चों ने लोगों का मन मोहा प्रतिनिधि, अररियाजिला स्थापना दिवस के अवसर पर अररिया कला केंद्र के प्रशिक्षित बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए कला केंद्र की नृत्य शिक्षिका मोसमी सिन्हा ने बताया कि वे पिछले 10 वर्षों से आश्रम मुहल्ला में बच्चों को नृत्य का प्रशिक्षण दे रही हैं. उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस पर कला केंद्र की पापिया दत्ता, विष्णु कुमार, सोनम कुमारी, साक्षी कुमारी, शालिनी कुमारी, तानिया दास, राधा कुमारी, स्वस्तिका जायसवाल आदि ने अपनी प्रस्तुति दी.
BREAKING NEWS
बिहार यूथ ऑर्गेनाइजेशन ने गरीबों के बीच बांटा कंबल
बिहार यूथ ऑर्गेनाइजेशन ने गरीबों के बीच बांटा कंबलफोटो-5-प्रतिनिधि, अररियाजिले में बढ़ते ठंड के मद्देनजर शनिवार को स्थानीय सर सैयद लाइब्रेरी में कार्यक्रम कर आयोजित कर गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. बिहार यूथ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के जाने माने चिकित्सक डा मो नैयर हबीब थे. इस अवसर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement