28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रथम वार्षिक खेलकूद महोत्सव शुरू

रथम वार्षिक खेलकूद महोत्सव शुरू फोटो:15- महोत्सव का शुभारंभ करते प्रभारी सेनानायक प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन फारबिसगंज के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय प्रथम वार्षिक खेलकूद का शुभारंभ बथनाहा शुक्रवार को कोसी कॉलोनी के मैदान में शुरू हुआ. इस खेल महोत्सव का विधिवत उद्घाटन प्रभारी एसएसबी सेनानायक नीरज चंद के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया. […]

रथम वार्षिक खेलकूद महोत्सव शुरू फोटो:15- महोत्सव का शुभारंभ करते प्रभारी सेनानायक प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन फारबिसगंज के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय प्रथम वार्षिक खेलकूद का शुभारंभ बथनाहा शुक्रवार को कोसी कॉलोनी के मैदान में शुरू हुआ. इस खेल महोत्सव का विधिवत उद्घाटन प्रभारी एसएसबी सेनानायक नीरज चंद के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर खुर्शीद खान, प्राचार्या कविता खान, भाजपा के अभिषेक सिंह, जदयू के पवन मिश्रा, रमेश सिंह, मुजाहिद अंसारी तथा राकेश कुमार मौजूद थे. मौके पर सचिव अजीत सिन्हा ने बताया कि इस तीन दिवसीय खेल महोत्सव में 28 स्कूल के लगभग 15 सौ बच्चे भाग लेंगे. जिसमें 100 से 200 मीटर की दौड़, 800 से 1500 मीटर की दौड़, रिले रेस, हाई जंप, लोंग जंप, भाला फेक, गोला फेक, डिस्क थ्रो, चॉकलेट रेस, बोरा दौड़ आदि शामिल है. आज सारे गेम का हित करके सेलेक्शन किया जायेगा. इससे चयनित बच्चे शनिवार फाइनल खेलेगे. इसमें मुख्य प्रायोजक के रूप में ब्रजेश ऑटो, वर्ल्ड नाइस ऑटो, राज बुक डिपो, अल समीर, डेस्को प्रा राज कैरियर, पब्लिक रोडे कैरियर, बाबा रोडवेज, जय लक्ष्मी ट्रांसपोर्ट, आदर्श रोड वेज, आइएचएचएस, फेजी मेमोरियल, सत्यम कन्भेट, आर्या मिशन, महर्षि मेंही शिक्षा निकेतन, जेनिथ पब्लिक स्कूल आदि शामिल है. आयोजन को सफल बनाने अध्यक्ष खुर्शीद खान, सचिव के साथ-साथ सारे स्कूल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें