अलाव तापने के दौरान एक व्यक्ति समेत सात बच्चे झुलसेसभी घायलों को सदर अस्पताल किया गया रेफर-नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डम्हैली गांव की घटना प्रतिनिधि, अररिया नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डम्हैली गांव में शुक्रवार की सुबह अलाव तापने के दौरान एक व्यक्ति सहित छह बच्चे झुलस गये. सभी झुलसे हुए लोगों को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने सभी झुलसे लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद पूर्णिया रेफर कर दिया. जानकारी अनुसार तीन वर्षीया नाहिदा पिता मंजूर, पांच वर्षीया सादीया पिता मंसूर, आठ वर्षीया फुलझड़ी, तीन वर्षीया रानी, दस वर्षीय मो तालीम पिता मो रासीद, तीस वर्षीय मो रासीद, नौ वर्षीया खुशबू पिता जीयाउद्दीन अलाव ताप रहे थे. इसी दौरान एक बच्चा घर में रखा थीनर लाकर अलाव में डाल दिया, जिससे अलाव भभक उठा. इसके कारण अलाव ताप रहे सभी लोग अलाव की चपेट में आ कर झुलस गये. ग्रामीणों द्वारा सभी झुलसे लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. मारपीट में महिला की हालत गंभीर, रेफर -दहेज की मांग को लेकर हुई मारपीट प्रतिनिधि, अररियाताराबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की रात मेटन झमटा गांव में दहेज की मांग को लेकर हुए मारपीट में मो जमशेद की पत्नी नरगिश गंभीर रूप से घायल हो गयी. महिला को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार महिला के गुप्तांग में गहरी चोट आयी है. घायल महिला के परिजन मो मुश्ताक, अनिश, बीवी दबीरा खातून, फराना खातून ने बताया की नरगिश के पति दिल्ली में मजदूरी करते हैं. शादी के पंद्रह साल बीत जाने के बाद भी उससे दहेज की मांग बराबर की जा रही थी. इसी बात को लेकर नरगिश के ससुराल वालों ने जिसमें बीवी अनीशा, अखतरी, नुरूल, शोएब ,कारी ने मारपीट कर घायल कर दिया. इस बात को लेकर महिला थाना को सूचना देने की बात परिजनों ने कही. सड़क हादसा में आधा दर्जन लोग घायल अररिया. जिले के अलग-अलग मार्ग पर हुए शुक्रवार को सड़क हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायलों में चातर निवासी मो फुरकान, मो सलाउद्दीन, महसैली के मो आजाद, आरीफ, मो जुबैर, भरगामा के दिनेश मंडल, अवधेश मंडल शामिल हैं.
BREAKING NEWS
अलाव तापने के दौरान एक व्यक्ति समेत सात बच्चे झुलसे
अलाव तापने के दौरान एक व्यक्ति समेत सात बच्चे झुलसेसभी घायलों को सदर अस्पताल किया गया रेफर-नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डम्हैली गांव की घटना प्रतिनिधि, अररिया नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डम्हैली गांव में शुक्रवार की सुबह अलाव तापने के दौरान एक व्यक्ति सहित छह बच्चे झुलस गये. सभी झुलसे हुए लोगों को ग्रामीणों की मदद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement