फारबिसगंज : विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अररिया व फारबिसगंज के छापेमारी दल ने फारबिसगंज के बंगाली टोला व प्रखंड के अम्हारा पंचायत में छापेमारी कर सात लोगों के विरुद्ध चोरी का अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. सहायक विद्युत अभियंता राहुल कुमार ने शहर के बंगाली टोला वार्ड संख्या 24 निवासी सुभाष चंद्र झा पिता स्व उमा कांत झा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा कर बिजली चोरी में 46,414 रुपये का जुर्माना लगाया है.
अपर सहायक विद्युत अभियंता ग्रामीण अशोक कुमार ने स्थानीय थाना में छह अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें अम्हारा लक्ष्मीनिया टोला निवासी चंदन पासवान पिता शिवनंदन पासवान, प्रमोद पासवान पिता अधिक लाल पासवान, हरिलाल पासवान पिता अधिक लाल पासवान पर प्रति 8,189 रुपये का जुर्माना लगाया है.
जबकि अम्हारा लक्ष्मीनिया टोला निवासी उमांनद पासवान पिता हिंगाम पासवान, रामबालक पासवान पिता झुबर लाल पासवान, ब्रह्मदेव पासवान पिता अधिक लाल पासवान के खिलाफ के अलग-अलग दर्ज प्राथमिकी में सभी को अलग-अलग 4,351 रुपये का जुर्माना लगाया है. इन सभी लोगों पर विद्युत चोरी का आरोप लगाया गया है.