किशनगंज जिला विकास की राह पर : सांसद फोटो 14 केएसीएन 7दीप जलाकर समारोह का शुभारंभ करते सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी, विधायक मास्टर मुजाहिद आलम, डा जोवद, डीएम पंकज दीक्षित व अन्य प्रतिनिधि, किशनगंज सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम जिले वासियों को 26वें जिला स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने स्थापना दिवस पर जिले के विकास के लिए अपना संकल्प दोहराते हुए कहा कि हमारे पास सांप्रदायिक सौहार्द एवं भाईचारे व प्यार की ताकत है और इसी बुनियाद पर हम जिले के विकास कार्यों को आगे बढ़ायेंगे. उन्होंने जिले में हुए विकास कार्यों का बखान करते हुए कहा कि विगत वर्ष हमने जिला स्थापना की सिल्वर जुबली मनायी थी और जब हम गोल्डन जुबली मनायेंगे तब तक हमारा जिला विकास की नई उंचाई को छूयेगा. जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपकी सूरजापुरी संस्कृति से नया जुड़ने वाला सदस्य हूं. डीएम ने कहा कि विकास के लिए दो चीजे बहुत जरूरी होती है. वो है शिक्षा और स्वास्थ्य. श्री दीक्षित ने कहा कि किसी स्वस्थ व्यक्ति को हम शिक्षित कर देंगे तो व अपना विकास स्वयं कर सकता है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है कि हम नशे से मुक्त रहे. कार्यक्रम में मौजूद बच्चों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि हर माता पिता अपने बच्चे की बात जरूर मानते है. उन्होंने बच्चों से कहा कि वे अपने माता पिता से जिद्द करे कि वे नशे से दूर रहे. डीएम ने स्वच्छता का जिक्र करते हुए कहा कि स्वच्छ और शिक्षित समाज ही देश की पूंजी होती है. इससे पूर्व डीडीसी संजय कुमार ने जिले की विकास एवं लाभकारी योजनाओं का बखान करते हुए लोगों को अवगत कराया. इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी, विधायक डा जावेद आजाद, विधायक मुजाहिद आलम, जिप अध्यक्ष कमरूल होदा, नप अध्यक्ष आंची देवी जैन, जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. इसके बाद किशनगंज दर्पण का सभी अतिथियों ने सामूहिक रूप से विमोचन किया.समारोह को विधायक मुजाहिद आलम, डा जावेद आजाद, जिप अध्यक्ष कमरूल होदा, नप अध्यक्ष आंची देवी जैन, राजद नेता सह समाज सेवी उस्मान गनी, जदयू नेता बुलंद अख्तर हाशमी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला बनने को लेकर किये गये आंदोलन व इसमें अहम भूमिका निभाने वालों के संबंध में लोगों को अवगत कराया.सांस्कृतिक कार्यक्रमकार्यक्रम के दौरान बीच बीच में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जवाहर नवोदय विद्यालय व कला जत्था के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी.चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजनकार्यक्रम स्थल पर ही आर्ट गैलरी की ओर से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों छोटे छोटे बच्चों ने हिस्सा लिया. चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.स्टॉल एवं प्रदर्शनी का अतिथियों ने लिया जायजा फोटो 14 केएसीएन 12,13,15किशनगंज दर्पण का विमोचन करते सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी व अन्य, बैलुन थामें नौनिहाल व प्रदर्शनी का निरीक्षण करते सांसद व अन्य अतिथिगण प्रतिनिधि, किशनगंज स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम स्थल शफीद अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल एवं प्रदर्शन लगाया गया था. कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि सहित सभी विधायकों एवं डीएम और एसपी ने स्टॉल एवं प्रदर्शनी का निरीक्षण किया. डीआरडीए द्वारा खेत पोखरी एवं मछली पालन पर लगाये गये प्रदर्शनी को लोगों ने खूब सराहा. कार्यक्रम में पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, बाल मंदिर स्कूल के अध्यक्ष राम अवतार जालान, सांसद प्रतिनिधि प्रो सफी अहमद, कमल मित्तल, जाहिदुर्रहमान के अलावे पदाधिकारियों में एडीएम रामजी साह, डीआरडीए निदेशक भरत भूषण, सीएस परशुराम प्रसाद, डीइओ मो ग्यासुद्दीन, जिला कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार यादव, डीपीआरओ मनीष कुमार, वरीय उपसमाहर्ता रामाशंकर सहित अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
किशनगंज जिला विकास की राह पर : सांसद
किशनगंज जिला विकास की राह पर : सांसद फोटो 14 केएसीएन 7दीप जलाकर समारोह का शुभारंभ करते सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी, विधायक मास्टर मुजाहिद आलम, डा जोवद, डीएम पंकज दीक्षित व अन्य प्रतिनिधि, किशनगंज सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम जिले वासियों को 26वें जिला स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement