अररिया : नगर थाना क्षेत्र के महिषाकोल गांव से मंगलवार की शाम दो नाबालिग लड़की का कथित तौर पर अपहरण हो गया. सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस ने खोजबीन शुरू की. बुधवार की सुबह एक लड़की अररिया बस पड़ाव से पुलिस के कब्जे में आ गयी, जबकि दूसरी लड़की की बरामदगी को ले नगर थाना के पुअनि मैनेजर राय को स दल बल पटना भेजा गया है.
इस बाबत पीड़िता के पिता विजय कुमार साह ने नगर थाना कांड संख्या 25/16 दर्ज कराया है, जिसमें तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक विभा कुमारी (14 वर्ष) व मंजरी कुमारी (15 वर्ष) (दोनों काल्पनिक नाम) मंगलवार की संध्या छह बजे से घर से गायब थी.
परिजनों ने जब खोजबीन करना शुरू की, तो पता चला कि गांव में ठेकेदार दीना नाथ सिंह, सोना सिंह के मातहत ग्रामीण विद्युतीकरण कार्य करने वाला सुजीत कुमार पिता महावीर मिर्धा व धर्मेंद्र कुमार गांव मड़हा, पो कठान, थाना पोरेयाहाट, जिला गोड्डा, राज्य झारखंड ने पड़ोसी राज कुमार पिता राम नारायण मंडल के सहयोग से दोनों लड़की को ले गया है. प्राथमिकी दर्ज कर नगर थाना पुलिस ने छानबीन शुरू करते हुए नामजद राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया.
बुधवार की सुबह एक लड़की को अररिया बस पड़ाव में पुलिस ने पकड़ा. नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने बताया कि दूसरी लड़की की बरामदगी को ले पुअनि मैनेजर राय को पटना भेजा गया है. नामजद अपहरणकर्ता फरार है. दूसरी लड़की का भी ट्रेस हो गया है. जल्द ही उसे बरामद कर लिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि नामजदों की भी गिरफ्तारी के लिए पुलिस सक्रिय है. बहरहाल, यह मामला अपहरण का है या प्रेम प्रसंग का, इसका खुलासा बरामद लड़की के बयान के बाद ही खुलासा होगा. घटना को ले गांव में सनसनी फैल गयी थी.