31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 57 पर आधा दर्जन ट्रक आपस में टकराया

एनएच 57 पर आधा दर्जन ट्रक आपस में टकरायाएक ट्रक चालक का पांव टूटाघटना के कारण एनएच रहा पांच घंटे तक जाम फोटो:3 से 6 तक आपस में टकराये वाहन को देखती भीड़ व मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी.प्रतिनिधि, अररियाबुधवार की अहले सुबह शहर के बस पड़ाव से लेकर गोढ़ी चौक तक एनएच 57 पर आधा […]

एनएच 57 पर आधा दर्जन ट्रक आपस में टकरायाएक ट्रक चालक का पांव टूटाघटना के कारण एनएच रहा पांच घंटे तक जाम फोटो:3 से 6 तक आपस में टकराये वाहन को देखती भीड़ व मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी.प्रतिनिधि, अररियाबुधवार की अहले सुबह शहर के बस पड़ाव से लेकर गोढ़ी चौक तक एनएच 57 पर आधा दर्जन ट्रक आपस में टकरा गया, जिससे यातायात अवरुद्ध हो गया. सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को क्रेन के सहायता से हटायी. इस पूरी प्रक्रिया में लगभग पांच घंटे तक एनएच 57 पर यातायात बाधित रहा. एक ट्रक चालक का पैर टूट गया, जिसका इलाज एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त आधा दर्जन ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. दुर्घटना का वजह अत्यधिक कुहासा होना बताया जाता है. पांच ट्रक का चालक-खलासी मौके से फरार हो गया. जानकारी अनुसार बुधवार की अहले सुबह ट्रक के आपस में टकराने की आवाज सुन कर सड़क किनारे रहने वालों लोगों व दुकानदारों की नींद टूटी. लगातार ट्रक टकराने की आवाज सुन कर लोग दहशत में आ गये. जब घटना का पता चला तब लोग शांत हुए हुए. पहली टक्कर विजय फूड प्लाजा के सामने एनएच पर हुई. जब एक खड़ी ट्रक को पीछे से आये एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. कुछ ही देर बाद होटल दीया से आगे एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को पीछे से ठोकर मार दी. महादेव चौक के समीप व गोढ़ी चौक के समीप भी इस तरह की घटना घटी. 14 चक्का व 18 चक्का वाले लोड ट्रक के आपस में टकराहट की आवाज से लोगों के रूह कांप उठे. इस दौरान जब नगर थाना पुलिस को सूचना मिली तो नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी, पुअनि प्रमोद कुमार, सदानंद साह, पारितोष कुमार, टाइगर मोबाइल जवान संजय कुमार, नवीन कुमार, मो खालिक सहित एक दर्जन से अधिक पुलिस जवान घटनास्थल पर पहुंचे. कुछ वाहनों को किसी तरह निकाला गया. फिर क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को टॉल प्लाजा के समीप ले जाने के बाद यातायात चालू किया जा सका. दुर्घटना में ट्रक चालक धर्मेंद्र कुमार का एक पांव टूट गया. ट्रक चालक सीवान का रहने वाला है, जिसका इलाज चल रहा है. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक संख्या एनएलओ-1 डी-7152, केए-53 डी- 3279, एनएलओ- 1-जी- 6086, एनएलओ -डी-8988, एनएलओ-1-डी-1287 व डब्लूबी-57-डी-7355 को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों का मानना था कि अत्यधिक कुहासा रहने वजह से यह दुर्घटना घटी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें