सामुदायिक भवन बना सफेद हाथी फोटो 11 केएसएन 14निर्मित सामुदायिक भवन प्रतिनिधि, कोचाधामनप्रखंड के पुरंदाहा पंचायत अंतर्गत महादलित बस्ती पड़ती टोला एवं बाजार टोला में लगभग चार वर्ष पूर्व निर्मित सामुदायिक भवन आज भी शोभा की वस्तु बन महादलितों का मुंह चिढ़ा रहा है. यह पालतू पशुओं का तत्काल बसेरा बना हुआ है. महादलित टोला के ग्रामीण डोमा ऋषिदेव, महावीर ऋषिदेव, कालीचरण कृषि, राज कुमार ऋषिदेव, प्रमेश्वर ऋषिदेव, कृपानंद ऋषिदेव, चलितर ठाकुर, भूखन ठाकुर व अन्य ग्रामीण बताते हैं कि लगभग चार वर्ष पूर्व सामुदायिक विकास भवन का निर्माण संवेदक असफाक आलम के द्वारा किया गया. परंतु आज तक भवन में न किवाड़ और न ही खिड़की ही लगी. दीवार आदि का प्लास्टर तो हुआ परंतु भवन का सहन प्लास्टर नहीं किया गया. हम लोगों ने सोचा कि राशि निकासी के बाद किवाड़ खिड़की व सहन का प्लास्टर कार्य हो जायेगा. ऐसा भरोसा संदेवक द्वारा भी दिया गया था. हम लोग आशा पर रह गये. समय बीतता गयास परंतु आज तक दोनों टोले में दोनों भवन अधूरा पड़ा पालतू पशुओं का बसेरा बन कर रह गया. उक्त भवन में महादलित टोला के लोगों की सुविधा को हित में रखते हुए निर्माण कराया गया. इसकी शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित प्रखंड प्रशासन तक की गयी. परंतु आज तक किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया. महादलित टोला के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त सामुदायिक भवन के अधूरे कार्य को पूर्ण करवाने की मांग की है तथा संबंधित संवेदक के विरुद्ध जांचोपरांत कार्रवाई की गुहार लगायी है.
BREAKING NEWS
सामुदायिक भवन बना सफेद हाथी
सामुदायिक भवन बना सफेद हाथी फोटो 11 केएसएन 14निर्मित सामुदायिक भवन प्रतिनिधि, कोचाधामनप्रखंड के पुरंदाहा पंचायत अंतर्गत महादलित बस्ती पड़ती टोला एवं बाजार टोला में लगभग चार वर्ष पूर्व निर्मित सामुदायिक भवन आज भी शोभा की वस्तु बन महादलितों का मुंह चिढ़ा रहा है. यह पालतू पशुओं का तत्काल बसेरा बना हुआ है. महादलित टोला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement