31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साथी शिक्षक ने ही रची थी साजिश

अररिया : शहर के आश्रम मुहल्ला में रहने वाला शिक्षक के घर हुई लूट मामले में पांच अपराधी सहित एक शिक्षक व एक संवेदक गिरफ्तार हो गया. अपराधियों से सात मोबाइल व दो बाइक बरामद किया गया. इस बाबत पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि बीते 23 दिसंबर की शाम शिक्षक सुरेश प्रसाद […]

अररिया : शहर के आश्रम मुहल्ला में रहने वाला शिक्षक के घर हुई लूट मामले में पांच अपराधी सहित एक शिक्षक व एक संवेदक गिरफ्तार हो गया. अपराधियों से सात मोबाइल व दो बाइक बरामद किया गया.
इस बाबत पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि बीते 23 दिसंबर की शाम शिक्षक सुरेश प्रसाद यादव के घर चार अपराधियों ने हथियार के जोर पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. शिक्षक घायल हुआ था. एक अपराधी घर से दूर बाइक के साथ खड़ा था. लूट के दौरान तीन मोबाइल भी अपराधी ले गये थे. इन तीनों मोबाइल को सर्विलांस पर रखा गया था. उसी के आधार पर गिरफ्तारी हुई है. लूटी गयी तीनों मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में साजिशकर्ता शिक्षक कटिहार जिला के बारसोई के चाउंडी गांव निवासी मो सइम एहसानी, जोकीहाट काकन के कैसर, गोगरा के इम्तियाज, मोहिब व मटियारी का इस्तिखार शामिल है. कुछ दिन पूर्व आरोपी शिक्षक से हुआ था विवाद : पुलिस अधीक्षक से ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय बहरबाड़ी, जोकीहाट में कार्यरत रहे शिक्षक मो सइम अहसानी गांव चाउंडी थाना बारसोई जिला कटिहार ने साजिश रची थी.
बताया गया कि शिक्षक सुरेश प्रसाद यादव से इसका किसी कारण झगड़ा हुआ. गिरफ्तार शिक्षक सईम अहसानी ने निवासी कुख्यात इम्तियाज से संपर्क किया. फिर एक लाख रुपये में सौदा हुआ. पांच हजार रुपये अग्रिम दिया गया. घटना के दिन सभी अपराधी ने उच्च विद्यालय जोकीहाट में योजना के तहत बैठक की. फिर अररिया आ कर घटना को अंजाम दिया.
साजिश कर्ता शिक्षक इन दिनों प्राथमिक विद्यालय काचा टिक्कर में कार्यरत है. मौके पर एसडीपीओ मो कासिम, डीएसपी अजीत कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी, पअनि सीके टुडू, प्रमोद कुमार, प्रशांत कुमार, टाइगर मोबाइल जवान संजय, नवीन, खालिक व मो सलीम मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें