फाईल 10, अररिया की खबरें. युवक की चाकू से गोद कर की हत्या, शव को एनएच 57 किनारे फेंका – घटनास्थल से चाकू -चप्पल बरामद – खोजी कुत्ता ने खून सना कपड़ा किया बरामद फोटो:4- मृतक का शव प्रतिनिधि, अररिया नगर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत चातर के सैफुल्ला टोला निवासी मो मरफत अलि के 35 वर्षीय पुत्र मिसबाहुल की चाकू से गोद कर बुधवार की रात हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद शव को एनएच 57 के किनारे महलगांव थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया. सूचना पर एसडीपीओ मो कासिम व महलगांव थानाध्यक्ष आफताब आलम ने घटनास्थल पर जा कर जायजा लिया. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम मिसबाहुल घर से निकला था. जब देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी खोज करने लगे. शुक्रवार की सुबह जब किसी ने एनएच 57 किनारे शव देखा तो सनसनी फैल गयी. इसकी सूचना किसी ने पुलिस अधीक्षक को दी. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ घटनास्थल पहुंचे व घटना का जायजा लिया. शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम हाउस परिसर में मृतक की मां बीवी सुंदरी व छोटा भाई अबू सालिक फफक-फफक कर रो रहा था. पूछने पर सिर्फ इतना कहा कि पता नहीं किसने ऐसा किया. किसी से दुश्मनी नहीं थी. लेकिन चर्चा हो रही थी कि गांव के किसी महिला से उसके अवैध रिश्ते को लेकर तीन माह पूर्व पंचायत हुई थी. फिर दोनों पक्षों में सुलह भी हो गया था. इधर एसडीपीओ मो कासिम ने बताया कि घटनास्थल पर खून सना चाकू, चप्पल बरामद हुआ है. खोजी कुत्ता ने खून लगा कपड़ा भी बरामद किया है. हत्या में शामिल लोगों की शिनाख्त कर ली गयी है. हत्यारे के नाम का खुलासा करने से उन्होंने परहेज करते हुए सिर्फ इतना कहा कि हत्यारा जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने पूछने पर सिर्फ इतना कहा कि लेडीज अथवा लैंड डिस्प्यूट ही हत्या का कारण है. पुलिस अनुसंधान में सच सामने आ जायेगा.
BREAKING NEWS
फाईल 10, अररिया की खबरें. युवक की चाकू से गोद कर की हत्या, शव को एनएच 57 किनारे फेंका – घटनास्थल से चाकू -चप्पल बरामद – खोजी कुत्ता ने खून सना कपड़ा किया बरामद
फाईल 10, अररिया की खबरें. युवक की चाकू से गोद कर की हत्या, शव को एनएच 57 किनारे फेंका – घटनास्थल से चाकू -चप्पल बरामद – खोजी कुत्ता ने खून सना कपड़ा किया बरामद फोटो:4- मृतक का शव प्रतिनिधि, अररिया नगर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत चातर के सैफुल्ला टोला निवासी मो मरफत अलि के 35 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement