21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोविंदगंज विधायक से मांगी 10 लाख रंगदारी

अरेराज\गोविंदगंज : गोविंदगंज से पहली बार लोजपा के टिकट पर विधायक बने राजू तिवारी से उनके मोबाइल पर मैसेज भेज अपराधियों ने 10 लाख की रंगदारी मांगी है. मैसेज मंगलवार की रात भेजा गया. रंगदारी पहुंचाने का स्थान अरेराज बताया गया है. रकम अरेराज नहीं पहुंचाने पर गोली मारने की धमकी भी दी गयी है. […]

अरेराज\गोविंदगंज : गोविंदगंज से पहली बार लोजपा के टिकट पर विधायक बने राजू तिवारी से उनके मोबाइल पर मैसेज भेज अपराधियों ने 10 लाख की रंगदारी मांगी है. मैसेज मंगलवार की रात भेजा गया.

रंगदारी पहुंचाने का स्थान अरेराज बताया गया है. रकम अरेराज नहीं पहुंचाने पर गोली मारने की धमकी भी दी गयी है. रंगदारी बुधवार की दोपहर तक ही पहुंचाना था. विधायक ने इसकी

सूचना डीएसपी व संबंधित मलाही पुलिस को दे दी है. विधायक ने बताया कि मंगलवार की रात 8.30 बजे उनके मोबाइल
नंबर 9934406094 पर अज्ञात अपराधियों ने मोबाइल नंबर 7277679089 से मैसेज भेज रंगदारी मांगी है. उन्होंने रात्रि में ही संबंधित नंबर पर फोन किया, तो रिसीव नहीं किया गया.
इसके बाद सुबह फोन किया गया, तो फोन रिसिव किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा था. मैसेज मिलने के बाद से विधायक व उनके समर्थक चिंतित हैं. इधर मलाही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि रंगदारी मांगे जाने की शिकायत शेष पेज 15 पर
गोविंदगंज के लोजपा मिली है. रंगदारी मांगनेवालों की पहचान की जा रही है. अरेराज डीएसपी नुरूल हक ने बताया कि एसएमएस किये गये नंबर का कॉल डिटेल निकाला जा रहा है. अपराधियों की शीघ्र पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें