लिंक फेल रहने सीबीआई बैंक के ग्राहक परेशान पौआखाली. लगातार लिंक फेल रहने की वजह से मंगलवार को सेंट्रल बैंक ऑफ डुमरिया शाखा के ग्राहकों को भारी मुसीबत झेलनी पड़ी. इस दौरान ग्राहक लिंक वापस जुड़ने तक बैंक में ही जैसे-तैसे खड़े रह कर समय व्यतीत किया. खास कर काफी संख्या में महिला ग्राहकों की भीड़ कैश काउंटर के बाहर घंटों इस कारण परेशान दिखी. पेंशनधारकों को लिंक फेल की वजह से वापस लौट जाना पड़ा लिंक फेल की वजह से बैंक में स्कूली बच्चों का खाता खोलने सहित अन्य कार्यों पर भी खासा असर पड़ा है. कई ग्राहकों को पैसे की सख्त अनावश्यक देखी गयी किंतु बिना पैसे निकासी किये ही वापस लौटने पर मजबूर हो गये. इधर, पहले से ही शाखा प्रबंधक एवं सहायक शाखा प्रबंधक के भरोसे इस बैंक का कार्य संपादित हो रहा है. बैंक के कैशियर सड़क हादसे में घायल होने की वजह से विगत 2015 से 28 नवंबर से आठ सप्ताह के लिए छुट्टी पर हैं. कैश काउंटर का भार खुद शाखा प्रबंधक संभाल रहे हैं. दस हजार स्कूली बच्चों का खाता खोलने के अलावे अन्य बैकिंग कार्यों के निष्पादन समय पर करना बैंक कर्मियों को भारी पड़ रहा है. उस पर लिंक फेल होने से कार्य बाधित की समस्या आम है.
BREAKING NEWS
लिंक फेल रहने सीबीआई बैंक के ग्राहक परेशान
लिंक फेल रहने सीबीआई बैंक के ग्राहक परेशान पौआखाली. लगातार लिंक फेल रहने की वजह से मंगलवार को सेंट्रल बैंक ऑफ डुमरिया शाखा के ग्राहकों को भारी मुसीबत झेलनी पड़ी. इस दौरान ग्राहक लिंक वापस जुड़ने तक बैंक में ही जैसे-तैसे खड़े रह कर समय व्यतीत किया. खास कर काफी संख्या में महिला ग्राहकों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement