27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा खिला दिया चोरी को अंजाम

नशा खिला दिया चोरी को अंजाम प्रतिनिधि, जोकीहाटनाज फ्यूल सेंटर जोकीहाट के नाइट गार्ड को चाय में नशा पिला कर पंप में चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. नाइट गार्ड विश्वनाथ पोद्दार ने थाना में लिखित आवेदन दे कर पंप के आगे पान दुकानदार मो तोहिद पिता इलियास ग्राम मुरलिया टोला थाना जोकीहाट […]

नशा खिला दिया चोरी को अंजाम प्रतिनिधि, जोकीहाटनाज फ्यूल सेंटर जोकीहाट के नाइट गार्ड को चाय में नशा पिला कर पंप में चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. नाइट गार्ड विश्वनाथ पोद्दार ने थाना में लिखित आवेदन दे कर पंप के आगे पान दुकानदार मो तोहिद पिता इलियास ग्राम मुरलिया टोला थाना जोकीहाट को आरोपी बनाया गया है. नाइट गार्ड ने अपने आवेदन में लिखा है कि वह सोमवार की रात पान दुकान पर पान खाने गया था. इसी क्रम में दुकानदार ने जिद्द कर नशा मिला कर चाय पिला दिया. चाय पीते ही उनका सिर चकराने लगा. वह वहीं बैठ गया. इतने में पान दुकानदार अपनी दुकान बंद कर चला गया. करीब एक डेढ़ घंटा बाद जब वह पंप पर गया, तो देखा कि तोहिद और अन्य एक आदमी पंप के पीछे हाथ में कुछ सामान ले कर भाग रहा है. बाद में पंप पर जा कर देखा तो डीजी मशीन के बैटरी का तार, मोटर, केबल तार व 150 लीटर डीजल गायब था. उन्होंने आवेदन दे कर कार्रवाई की मांग की है. इधर थानाध्यक्ष मो जनीफ उद्दीन ने उसके आवेदन पर थाना कांड संख्या 03/16 दर्ज कर लिया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. वारंटी गिरफ्तार जोकीहाट. जोकीहाट पुलिस ने सोमवार की रात छापेमारी कर एक वारंटी मटियारी निवासी जुबेर आलम पिता अलीमुद्दीन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उसके विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें