वाटर सप्लाई पाइप बिछाने के कार्य पर उठ रहे सवालनिगरानी के किसी माकूल इंतजाम के बगैर नप क्षेत्र में बिछाया जा रहा वाटर पाइप खुदाई के बाद सड़कों को यथावत छोड़ दिये जाने से हो रही लोगों को परेशानी फोटो-1-पाइप बिछाने के बाद सड़क पर बना गड्ढा.फोटो-2-नप क्षेत्र में वाटर पाइप बिछाते कर्मी.प्रतिनिधि, अररिया शहरी जलापूर्ति योजना के तहत शहर वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का प्रथम प्रयास ही नप वासियों के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है. योजना के प्रथम चरण में नप क्षेत्र के मुख्य व शाखा पथों पर सप्लाई पाइप बिछाने का कार्य फिलहाल चल रहा है. पाइप बिछाने के कार्य में जिस तरह की जल्दबाजी दिखायी जा रही है, इससे सप्लाई पाइप बिछाने के कार्य पर तरह-तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं. दरअसल, जल पर्षद, पटना द्वारा नप क्षेत्र में कराया जा रहा यह कार्य निगरानी के किसी माकूल इंतजाम के बगैर ही संचालित हो रहा है. इससे जहां कार्य की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है, तो दूसरी तरफ सप्लाई पाइप बिछाने के कार्य में अनियमितता को लेकर कई शिकायतें भी सामने आने लगी है. खुदाई के बाद नहीं हो रही सड़क की मरम्मत वाटर सप्लाई पाइप बिछाने के कार्य के नाम पर नप क्षेत्र के मुख्य व शाखा पथों को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है. खुदाई के बाद सड़कों को यथावत छोड़ दिया जाता है. सड़क की मरम्मत और समतलीकरण के पर्याप्त इंतजाम के अभाव में सड़क पर बने गड्ढे यातायात में मुश्किलें तो पैदा करती ही है. साथ ही यह नप क्षेत्र में हाल में घटित कई दुर्घटनाओं की वजह भी बन चुका है. इस संबंध में वार्ड संख्या 15 के किशलय कौशल ने बताया कि बीते गुरुवार की अहले सुबह ही उनके घर के सामने खुदाई का कार्य किया गया. खुदाई के बाद कर्मी जैसे-तैसे गड्ढे को भर कर चलते बने. बाद में उन्हें मजदूर मंगा कर सड़क के समतलीकरण का कार्य करवाना पड़ा. कार्य निगरानी का नहीं है कोई माकूल इंतजाम जल पर्षद द्वारा नप क्षेत्र में चल रहे सप्लाई पाइप बिछाने का कार्य निगरानी के किसी माकूल इंतजाम के बगैर ही चल रहा है. नप प्रशासन के पास कार्य के निगरानी के लिए कोई अधिकृत कमेटी नहीं है, जो कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करा सके. ऐसे में पाइप बिछाने के कार्य में निर्धारित मानकों का ख्याल नहीं रखे जाने की शिकायत कई वार्ड पार्षदों ने की है. उनका आरोप है कि जान-बूझ कर कार्य के मास्टर प्लान सहित अन्य मानकों से वार्ड पार्षदों को अनभिज्ञ रखा गया है, ताकि कार्यों को मनमाने तरीके से संपन्न कराया जा सके. नगर विकास विभाग के सचिव से की शिकायतनप क्षेत्र में चल रहे वाटर स्पलाई पाइप बिछाने के कार्य में व्याप्त अनियमितता को लेकर वार्ड संख्या 17 के पार्षद रीतेश कुमार राय ने नगर विकास व आवास विभाग के सचिव को पत्र लिख कर अपनी शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने अपने पत्र में कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के लिए नप प्रशासन द्वारा विशेष टीम गठित किये जाने की मांग की है.
BREAKING NEWS
वाटर सप्लाई पाइप बिछाने के कार्य पर उठ रहे सवाल
वाटर सप्लाई पाइप बिछाने के कार्य पर उठ रहे सवालनिगरानी के किसी माकूल इंतजाम के बगैर नप क्षेत्र में बिछाया जा रहा वाटर पाइप खुदाई के बाद सड़कों को यथावत छोड़ दिये जाने से हो रही लोगों को परेशानी फोटो-1-पाइप बिछाने के बाद सड़क पर बना गड्ढा.फोटो-2-नप क्षेत्र में वाटर पाइप बिछाते कर्मी.प्रतिनिधि, अररिया शहरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement