21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिा सुखद जीवन का अनिवार्य आयाम : मुजाहिद

शिक्षा सुखद जीवन का अनिवार्य आयाम : मुजाहिद फोटो 29 केएसएन 18मंचासीन जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम व अन्य -शिक्षा की बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समर्पित प्रतिनिधि कोचाधामन(किशनगंज)शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है. बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने में शिक्षक की अहम भूमिका होती है. उतनी ही अहम भूमिका अभिभावकों की […]

शिक्षा सुखद जीवन का अनिवार्य आयाम : मुजाहिद फोटो 29 केएसएन 18मंचासीन जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम व अन्य -शिक्षा की बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समर्पित प्रतिनिधि कोचाधामन(किशनगंज)शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है. बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने में शिक्षक की अहम भूमिका होती है. उतनी ही अहम भूमिका अभिभावकों की है. अभिभावक जागरूक हो, बेहतर शिक्षा की दिशा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में छात्रों के लिए विभिन्न लाभकारी योजनाएं चला रही है. नीतीश सरकार के पूर्व जिले में मात्र 17 उच्च विद्यालय था परंतु आज 101 उच्च विद्यालय है. खास कर कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र में 23 उच्च विद्यालय वर्तमान समय में है. यें बातें विधायक मुजाहिद आलम ने अपग्रेड उच्च विद्यालय मोहरा के प्रांगण में एक सम्मान समारोेह में बोल रहे थे. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने पर सभी लोगों की भागीदारी की अपेक्षा की तथा आने वाले पांच वर्ष में कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र की दशा एवं दिशा में बेहतर बदलाव आयेगी जो बिहार की नहीं पूरे देश में अव्वल विधानसभा क्षेत्र कहलायेगी. वहीं मंचासीन मुखिया प्रतिनिधि दानिश इकबाल, मास्टर मोहीब आलम, जदयू पंचायत अध्यक्ष शम्स कमर, मो मरगुब आलम, एचएम मजहर आलम सहित अन्य वक्ताओं ने विद्यालय सहित पंचायत एवं स्थानीय मोहरा गांव से संबंधित विभिन्न समस्याओं का संबोधन कर विधायक का ध्या आकृष्ट कराया. वहीं विधायक के आगमन पर विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्रा एवं गणमान्य लोगों ने उन्हें माला पहना कर जोरदार स्वागत किया. जहां समारोह की अध्यक्षता मो फारूक ने की तथा समारोह का का सफल मंच संचालन मो अकबाल ने की. इस अवसर पर बदीउज्जमा, आरिफ अनवर, मो सायम महफूज, शम्स कमर, मनोज कुमार, मास्टर मजहर, पंसस जमील अख्तर, मास्टर शहबाज, समन्वयक जुनैद आलम, अर्जुन लाल मांझी, प्यारे, सद्दाम भारती, मरगुब आलम, मो जमील अख्तर, महबूब आलम, शम्स अबु नसर, जहांगीर आलम, हसन जावेद, अकरम आजमी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व छात्र-छात्रा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें