अररिया सदर अस्पताल से नवजात की चोरीअररिया रेलवे स्टेशन पर नवजात के साथ पकड़ाया कथित चोर 15 हजार रुपये में बेचा था नवजात को तीन कर्मियों से पूछा गया स्पष्टीकरण फोटो:1-एसपी के सामने लाया गया गिरफ्तार कथित नवजात चोर प्रतिनिधि, अररियासदर अस्पताल अररिया के एसएनसीयू मशीन में रखे एक नवजात की सोमवार की रात चोरी हो गयी. उसे नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज बारह घंटे में बरामद कर लिया. इसके साथ ही नवजात को चोरी करनेवाले युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. चोरी गया नवजात अररिया प्रखंड के जमुआ निवासी निझत खातून पति नफीज का पुत्र था. मामले को ले सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ जय नारायण प्रसाद के बयान पर नगर थाना में कांड दर्ज करते हुए युवक मो शहनवाज उर्फ भोलू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. टाइगर मोबाइल के जवानों ने पकड़ामंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि युवक मो शहनवाज को अररिया आरएस में टाइगर मोबाइल के जवानों ने नवजात के साथ पकड़ा. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया युवक नगर थाना क्षेत्र के रामपुर कोदरकट्टी का रहनेवाला है, जो किसी महिला चिकित्सक के यहां काम करता है. एसपी ने युवक को पकड़ने वाले टाइगर मोबाइल के दोनों जवानों को पुरस्कृत करने की घोषणा की.कंपाउंडर ने ही किया था चोरीएसपी ने बताया कि सोमवार की रात नौ बज कर बीस मिनट पर उन्हें सूचना मिली कि सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड से एक नवजात की चोरी हो गयी है. इसके बाद हरकत में आयी नगर थाना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्चे को गायब करनेवाले युवक की पहचान एक कंपाउंडर के रूप में हुई. एसडीपीओ मो कासिम व नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने रामपुर कोदर कट्टी स्थित उसके घर पर छापामारी की, लेकिन वह घर पर नहीं था. इस बीच पुलिस रात भर विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी करती रही. पुलिस की बढ़ती दबिश को देखते हुए उसने मंगलवार की सुबह अशोक को रुपये वापस कर नवजात को ले लिया और जैसे ही वह अररिया आरएस रेलवे स्टेशन आया टाइगर मोबाइल के जवानों ने उसे बच्चे के साथ पकड़ लिया. नवजात को पुलिस संरक्षण में सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां वह एसएनसीयू में भरती है. एसपी ने कहा कि पुलिस नवजात खरीदनेवाले अशोक की भी तलाश रही है. उसे भी गिरफ्तार किया जायेगा. मौके पर एसडीपीओ मो कासिम, नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी, पुअनि सीके टूड्डू, पुअनि अशोक कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
अररिया सदर अस्पताल से नवजात की चोरी
अररिया सदर अस्पताल से नवजात की चोरीअररिया रेलवे स्टेशन पर नवजात के साथ पकड़ाया कथित चोर 15 हजार रुपये में बेचा था नवजात को तीन कर्मियों से पूछा गया स्पष्टीकरण फोटो:1-एसपी के सामने लाया गया गिरफ्तार कथित नवजात चोर प्रतिनिधि, अररियासदर अस्पताल अररिया के एसएनसीयू मशीन में रखे एक नवजात की सोमवार की रात चोरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement