फाइल-3-अररिया की खबरें. विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना की राशि निर्गत, 666 छात्रों के खातों में जायेगी राशिप्रतिनिधि, अररियावर्ष 2015 में प्रथम श्रेणी से मैट्रिक पास करने वाले अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के खातों में विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना की राशि भेजे जाने का सिलसिला जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय ने शुरू कर दिया है. फिलहाल कुल 666 विद्यार्थियों के लिए राशि बैंक को भेज दी गयी है.जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो रिजवान अहमद ने बताया कि जिले में प्रथम श्रेणी से मैट्रिक पास करने वाले अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 947 है. अब तक कार्यालय में विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के लिए कुल 666 विद्यार्थियों का आवेदन व जरूरी दस्तावेज मिला है. लिहाजा 10 हजार रुपये प्रति छात्र के हिसाब से कुल 66 लाख 60 हजार रुपये बैंकों को एनइएफटी के लिए भेजा गया है. बैंक विद्यार्थियों के खातों में राशि भेज देगी.बताया गया कि द्वितीय श्रेणी से मैट्रिक पास करने वाले कुल 1398 छात्र-छात्राओं को भी मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत आठ-आठ हजार रुपये मिलने हैं. उनकी सूची तैयार तैयार कर डाटा इंट्री का काम चल रहा है. जबकि इंटर पास करने वाले विद्यार्थियों से प्रोत्साहन योजना के तहत छात्रवृत्ति की राशि देने के लिए आवेदन लिया जा रहा है. आवेदन के साथ साथ एडमिट कार्ड, मार्क शीट व बैंक खाता संबंधित दस्तावेज जमा करना जरूरी है. 10 से 15 दिनों में राशि भेजने का सिलसिला शुरू कर दिया जायेगा. आंगनबाड़ी केंद्र पर हुआ पोशाक राशि का वितरणफोटो-5-पोशाक राशि वितरित करती सेविकाप्रतिनिधि, अररियाअररिया प्रखंड के बेलवा पंचायत में बंगाली टोला आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 287 पर मंगलवार को नामांकित बच्चों के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया. सेविका सबूही नसरीन ने बताया कि कुल 40 बच्चों को 250 रुपये के दर से पोशाक राशि दी गयी. इस अवसर पर सहायिका सलमा के अलावा बच्चों के अभिभावक व अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे. वहीं बटुरबाड़ी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र 48 पर भी पोशाक राशि का वितरण किया गया. मौके पर 40 बच्चों को 250 रुपये की दर से भुगतान किया गया. मौके पर सेविका रेखा कुमारी, सहायिका मीरा कुमारी उपस्थित थीं. इस दौरान पर्यवेक्षिका श्वेता कुमारी व उद्दीपिका मृणाल मंजरी पंचायत के सभी केंद्रों का निरीक्षण करती दिखी. एनायत करीम बने रानीगंज प्रखंड अध्यक्ष, दी बधाईफोटो-6-एनायत करीम प्रतिनिधि, अररियारानीगंज प्रखंड के धामा निवासी मो एनायत करीम को रानीगंज प्रखंड के लिए कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष मासूम रेजा ने पत्र निर्गत किया है. इसमें कहा गया है कि एनायत करीम के मनोनयन को प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मिन्नतुल्लाह रहमानी ने स्वीकृति दे दी है.पत्र में 15 दिनों के भीतर पंचायत अध्यक्ष व 21 सदस्यीय प्रखंड कमेटी बना कर सूचना देने का भी निर्देश दिया गया है. उनके मनोनयन पर आनंद मोहन सिंह, शाहनवाज, इश्तियाक, मारूफ, अमजद अली, खालिद व सरफराज आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है. बीडीओ को भी प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षीय पदाधिकारी दें अवकाश की सूचनाप्रतिनिधि, अररियाप्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित प्रखंड स्तरीय सभी पर्यवेक्षीय पदाधिकारियों के लिए जरूरी होगा कि वे अपने अवकाश पर जाने की सूचना बीडीओ को भी दें. ऐसा निर्देश डीएम हिमांशु शर्मा ने निर्गत किया है. डीएम के पत्र ज्ञापांक 2668, दिनांक 29 दिसंबर में जोकीहाट प्रखंड के बीडीओ के उस पत्र का भी जिक्र किया गया है जिसमें प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षीय पदाधिकारियों के अवकाश पर जाने की सूचना प्रखंड कार्यालय को नहीं रहने के चलते होने वाली परेशानी का उल्लेख किया गया है. डीएम के निर्देश के मुताबिक पर्यवेक्षीय पदाधिकारी छुट्टी तो अपने सक्षम पदाधिकारी से लेंगे, पर अवकाश पर जाने के पूर्व इसकी सूचना बीडीओ को देनी जरूरी होगी. स्काउटिंग फॉर ऑल का डीएम आज करेंगे उद्घाटनप्रतिनिधि, अररियाबीएसजीए यानी बालचर स्काउट एंड गाइड एसोसिएशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किये जाने वाले स्काउटिंग फॉर ऑल का उद्घाटन बुधवार को डीएम हिमांशु शर्मा करेंगे. संस्था के क्षेत्रीय कमिश्नर अभिषेक आनंद द्वारा जारी प्रेस बयान के मुताबिक कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता के भाव को मजबूत करना व शांति व सौहार्द बनाये रखना है. उद्घाटन समारोह खरैया बस्ती के पास संस्था के जिला कार्यालय में आयोजित होगा.
BREAKING NEWS
फाइल-3-अररिया की खबरें.
फाइल-3-अररिया की खबरें. विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना की राशि निर्गत, 666 छात्रों के खातों में जायेगी राशिप्रतिनिधि, अररियावर्ष 2015 में प्रथम श्रेणी से मैट्रिक पास करने वाले अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के खातों में विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना की राशि भेजे जाने का सिलसिला जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय ने शुरू कर दिया है. फिलहाल कुल 666 विद्यार्थियों के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement