अररिया : सोमवार को आयोजित अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में रसोई गैस आपूर्ति से जुड़े कई पहलुओं पर उपस्थित सदस्यों ने नाराजगी जताने के साथ साथ गैस की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने की आवश्यकता जतायी. बैठक में मौजूद विधायक सरफराज आलम ने कहा कि समिति में लिये गये निर्णय का अनुपालन होना जरूरी है. बैठक में रानीगंज के विधायक अचमित ऋषिदेव भी मौजूद थे.
Advertisement
रसोई गैस : होम डिलिवरी के नाम पर वेंडर करते हैं अवैध राशि की वसूली
अररिया : सोमवार को आयोजित अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में रसोई गैस आपूर्ति से जुड़े कई पहलुओं पर उपस्थित सदस्यों ने नाराजगी जताने के साथ साथ गैस की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने की आवश्यकता जतायी. बैठक में मौजूद विधायक सरफराज आलम ने कहा कि समिति में लिये गये निर्णय का अनुपालन होना जरूरी […]
सदर एसडीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में संजय अकेला, नौशाद आलम सहित कमोबेश सभी सदस्यों ने रसोई गैस आपूर्ति से जुड़े विभिन्न मुद्दों को उठाया. सदस्यों की शिकायत थी गैस सिलिंडर वजन कर नहीं दिया जाता है. होम डिलेवरी के एवज वेंडरों द्वारा 30 से 40 रुपये प्रति सिलिंडर लिया जाता है.
गैस की कथित कालाबाजारी की शिकायत पर चर्चा के बाद ये तय पाया कि सीमावर्ती क्षेत्रों के गैस वितरकों की विशेष निगरानी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी करेंगे. वहीं इसी क्रम में एसडीओ द्वारा बताया गया कि रसोई गैस कालाबाजारी के आरोप में एक बिचौलिया पर प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है. दूसरी तरफ गैस वितरकों के प्रतिनिधियों ने आश्वस्त किया कि आगे से वेंडर उपभोक्ताओं को सिलिंडर वजन कर देंगे. उनके पास वजन मशीन उपलब्ध रहेगा.
साथ ही वेंडरों द्वारा ली जा रही अवैध राशि पर भी लगाम लगाया जायेगा. बैठक में सुरेंद्र झा, कैसर अली , विपिन कुमार सिंह के अलावा नसीरूद्दीन, कुणाल कुमार सहित अन्य एमओ भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement