27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाईल 3, अररिया की खबरें. नियोजन से वंचित नि:शक्त शक्षिक अभ्यर्थी ने डीपीओ से लगायी न्याय की गुहार

फाईल 3, अररिया की खबरें. नियोजन से वंचित नि:शक्त शिक्षक अभ्यर्थी ने डीपीओ से लगायी न्याय की गुहार प्रतिनिधि, अररिया उर्दू-बंगला शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में नियोजन इकाई द्वारा सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. जहां एक ओर अधिकांश नियोजन इकाई सरकारी निर्देशानुसार मेधा सूची का अनुमोदन ससमय नहीं करा पाये हैं. वहीं दूसरी […]

फाईल 3, अररिया की खबरें. नियोजन से वंचित नि:शक्त शिक्षक अभ्यर्थी ने डीपीओ से लगायी न्याय की गुहार प्रतिनिधि, अररिया उर्दू-बंगला शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में नियोजन इकाई द्वारा सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. जहां एक ओर अधिकांश नियोजन इकाई सरकारी निर्देशानुसार मेधा सूची का अनुमोदन ससमय नहीं करा पाये हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ पंचायत नियोजन इकाई द्वारा नियमों को तरफ पर रख कर नियोजन पत्र बांट रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जोकीहाट प्रखंड के चकई नियोजन इकाई से जुड़ा हुआ है. जहां नियमों को दरकिनार कर कम अंक वाले अभ्यर्थी को नियोजन पत्र निर्गत कर दिया गया है. जबकि अधिक अंक वाले नि:शक्त नसीम अख्तर ने मेधा सूची से ही नाम गायब कर देने का आरोप लगाया है. नि:शक्त अभ्यर्थी नसीम अख्तर ने डीपीओ स्थापना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. श्री अख्तर द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि चकई पंचायत नियोजन इकाई में उर्दू पद के लिए आवेदन दिया था. जिसका प्राप्ति रसीद संख्या 920 दिनांक 23 जून है. परंतु नियोजन इकाई द्वारा उनका नाम औपबंधिक सूची से गायब कर दिया है. उनका आरोप है कि नि:शक्त कोटि में 60.38 प्रतिशत वाले अभ्यर्थी को नियोजन पत्र निर्गत किया गया है. जबकि उनका मेधा अंक 66.75 प्रतिशत है. पंचायत नियोजन इकाई सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नियोजन पत्र निर्गत किया है. नसीम अख्तर ने डीपीओ से जांच कर शिक्षक पद पर नियोजन करने की मांग की है. इधर डीपीओ स्थापना मनोज कुमार ने बताया कि यह पंचायत नियोजन का मामला है. अभी नियोजन प्रक्रिया जारी है. नियोजन प्रक्रिया में डीइओ कार्यालय का कोई भूमिका नहीं होता है. नियोजन के बाद सूची प्राप्त होने के बाद जांच की जायेगी. गलत नियोजन किये जाने पर नियोजन इकाई के विरुद्ध कार्रवाई के लिए डीएम को पत्र लिखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें