एसएसबी 19वीं वाहिनी की मनी 14वीं वर्षगांठ फोटो 27 केएसएन 7,कार्यक्रम में मौजूद एसएसबी अधिकारी प्रतिनिधि ठाकुरगंज(किशनगंज)ठाकुरगंज में पदस्थापित एसएसबी की 19वीं वाहिनी की 14वीं वर्षगांठ रविवार को वाहिनी मुख्यालय में मनायी गयी. बताते चले कि 27 दिसंबर 2001 को ग्रुप सेंटर त्रिपुरा एवं ग्रुप सेंटर रायगंज का विलय कर 19वीं वाहिनी का गठन किया गया था. जिसकी पहली पोस्टिंग अररिया के बथनाहा में की गयी थी. विलय के दौरान ग्रुप सेंटर के सेनानायक रहे सेवानिवृत्त सेनानायक मान सिंह गुरूंग रविवार के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे. इस दौरान उन्होंने सीमा पर एसएसबी तैनाती की जरूरतों के बारे में बताते हुए अपने अनुभवों को लोगों के बीच बांटा. उपसेनानायक आरएस नायक ने 19वीं वाहिनी के अब तक के कार्यों के बारे में जानकारी दी. बताते चलें कि इस चौदह वर्षों के दौरान 19वीं वाहिनी बथनाहा के अलावे सिक्किम में तैनात रह चुकी है तथा एक वर्ष से ठाकुरगंज में इसकी तैनाती हुई है. वहीं सहायक कमांडेंट प्रवीण हांसदा ने इन एक वर्षों के दौरान दो करोड़ की जब्ती की सफलता हासिल की है. कार्यक्रम में हमेशा की तरह लोधाबाड़ी स्कूल की बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. वहीं एसएसबी जवानों द्वारा भी भांगड़ा एवं डांडिया की प्रस्तुति दी. इस दौरान मेजर जाहिर मुस्तफा, सहायक कमांडेंट नवीन साह, सहायक कमांडेंट सह चिकित्सक डा बीबी सिंह, भारतीय सर्वेक्षण विभाग के दिनेश साह आदि मौजूद थे. वहीं कार्यक्रम का संचालन 19वीं वाहिनी के जवान बीके क्षेत्री ने किया.
BREAKING NEWS
एसएसबी 19वीं वाहिनी की मनी 14वीं वर्षगांठ
एसएसबी 19वीं वाहिनी की मनी 14वीं वर्षगांठ फोटो 27 केएसएन 7,कार्यक्रम में मौजूद एसएसबी अधिकारी प्रतिनिधि ठाकुरगंज(किशनगंज)ठाकुरगंज में पदस्थापित एसएसबी की 19वीं वाहिनी की 14वीं वर्षगांठ रविवार को वाहिनी मुख्यालय में मनायी गयी. बताते चले कि 27 दिसंबर 2001 को ग्रुप सेंटर त्रिपुरा एवं ग्रुप सेंटर रायगंज का विलय कर 19वीं वाहिनी का गठन किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement