फाईल 9, अररिया की खबरें. छह मासिक संवर्धन कार्यक्रम का हुआ समापन फोटो:8- समापन के मौके पर उपस्थित स्थानीय विधायक व अन्य प्रतिनिधि, कुर्साकांटा रविवार को उच्च विद्यालय कुर्साकांटा में प्रारंभिक शिक्षकों के लिए चल रहा छह मासिक संवर्धन कार्यक्रम का समापन हो गया. समारोह की अध्यक्षता उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक त्रिलोक नाथ झा ने की तो मंच संचालन शिक्षक अरविंद कुमार यादव ने की. समारोह का शुभारंभ बीडीओ वीणा कुमारी व प्रभारी प्रधानाध्यापक त्रिलोक नाथ झा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. अतिथियों के स्वागत में शिक्षिका मीरा कुमारी की सुमधुर गायकी ने जहां प्रशिक्षुओं को ताली बजाने को मजबूर किया. वहीं स्कूली छात्रा मनु कुमारी के स्वागत गान ने अतिथियों को भाव-विभोर कर दिया. समारोह को संबोधित करते हुए विधायक विजय कुमार मंडल ने शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को गति देने की बात कही. प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह ने शिक्षकों से शिक्षक की गरिमा को बनाये रखने की अपील की ताकि गुरु के प्रति श्रद्धा सतत बनी रहे. पूर्व मुखिया मुश्ताक अलि ने शिक्षक-शिक्षिकाओं से विद्यालय में दी जाने वाली शिक्षा में गुणवत्ता व समय पर विद्यालय खोलने की अपील की. वरीय बीआरसी सिकटी राजेश मिश्र ने कहा कि एक अच्छा शिक्षक बनने के लिए अध्ययन की जरूरत होती है. जो खुद पढ़ेगा वहीं अच्छा पढ़ा भी सकता है. समारोह में प्रशिक्षक सुधीर कुमार, नदीम सिद्दीकी, इशार अहमद, अजय कुमार, वीरेंद्र यादव, धीरेंद्र मंडल, संजीव कुमार, बीआरपी अरविंद राम, विजेंद्र मंडल, कलानंद कामत मौजूद थे. उक्त संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 219 प्रतिभागी शामिल थे.
BREAKING NEWS
फाईल 9, अररिया की खबरें. छह मासिक संवर्धन कार्यक्रम का हुआ समापन
फाईल 9, अररिया की खबरें. छह मासिक संवर्धन कार्यक्रम का हुआ समापन फोटो:8- समापन के मौके पर उपस्थित स्थानीय विधायक व अन्य प्रतिनिधि, कुर्साकांटा रविवार को उच्च विद्यालय कुर्साकांटा में प्रारंभिक शिक्षकों के लिए चल रहा छह मासिक संवर्धन कार्यक्रम का समापन हो गया. समारोह की अध्यक्षता उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक त्रिलोक नाथ झा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement