21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से गिर कर महिला की मौत

अररिया : शनिवार की सुबह अररिया कुसियारगांव रेलवे स्टेशन पर कटिहार से जोगबनी जा रही ट्रेन से गिर कर एक महिला घायल हो गयी. लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जानकारी अनुसार कोहरेली रंगेली नेपाल निवासी राजेश्वर मंडल की 50 वर्षीय पत्नी […]

अररिया : शनिवार की सुबह अररिया कुसियारगांव रेलवे स्टेशन पर कटिहार से जोगबनी जा रही ट्रेन से गिर कर एक महिला घायल हो गयी. लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जानकारी अनुसार कोहरेली रंगेली नेपाल निवासी राजेश्वर मंडल की 50 वर्षीय पत्नी सीता देवी यूपी के चंद्रबारधाम से आ रही थी.

इसी क्रम में कुसियारगांव में ट्रेन रुकने के बाद सीता देवी पानी पीने के लिए नीचे उतरने के क्रम में महिला का पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी. महिला के परिजनों ने उसे स्थानीय लोगों की मदर से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया,

जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिये कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. महिला को जब तक इलाज के लिये कटिहार ले जाता तब तक महिला ने दम तोड़ दिया. मारपीट कर पचास हजार रुपये छीना घटना महलगांव थाना की प्रतिनिधि, अररियामहलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बलवा कुर्सेल गांव में अपराधियों ने तीन लोगों के साथ मारपीट कर 50 हजार रुपये छीन लिया.

मारपीट में घायल तीनों लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज जारी है. सभी घायल एक ही परिवार के सदस्य हैं. घायलों में मो नजगुल, शोहना खातून व अदीशा खातून शामिल हैं. घायल के परिजनों ने बताया की शोहरा खातून बैंक से पचास हजार रुपये निकासी कर घर जा रही थी.

इसी क्रम में कुछ अपराधी उससे रुपये छीनने लगे, जिसे देख शोहरा खातून की सास अदीशा खातून व ससुर मो नजगुल इसका विरोध करने लगे तो अपराधियों ने तीनों को लाठी से मार कर घायल कर दिया और रुपये छिन लिये और फरार हो गये. परिजनों ने बताया कि इसकी सूचना थाना को दे दी गयी है. बाइक व ऑटो की ठोकर में दो घायल अररिया.

सदर अस्पताल के समीप जीरो माइल जाने वाली सड़क पर एक ऑटो चालक ने पीछे से बाइक को ठोकर मार दी, जिससे बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जानकारी अनुसार भगत टोला निवासी मो तनवीर आलम घर से बाजार जा रहे थे.

इसी क्रम में सदर अस्पताल के समीप एक ऑटो ने उनकी बाइक को पीछे से धक्का मार दिया. सीएस ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण अररिया. सोमवार को सदर अस्पताल का सीएस व एसीएमओ ने औचक निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल के सभी वार्डों का जायजा लिया. प्रसव वार्ड के मुख्य द्वार पर सुरक्षा कर्मी व प्रसव वार्ड के अंदर पुरुष को देख कभी भड़क उठे. सीएस डॉ नवल किशोर ओझा व एसीएमओ आरएन सिंह को देख अस्पताल के सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंच गये. निरीक्षण के दौरान सुरक्षा कर्मी को सख्त हिदायत की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें