कमलेश तिवारी के खिलाफ विरोध मार्चपैगंबर की शान में गुस्ताखी बरदाश्त नहीं, भारत सरकार दे सख्त सजा जुमा की नमाज के बाद निकला मौन जुलूस, हजारों हुए शरीक, सौंपा ज्ञापनबड़ी तादाद में थी पुलिस बलों की तैनाती, एसडीपीओ ने संभाल रखी थी कमानफोटो-11-जुलूस में शामिल मुसलिम समुदाय के लोग.फोटो:12- एसडीओ को मेमोरेंडम सौंपते मुसलिम समुदाय के लोग. प्रतिनिधि, अररियाहिंदू महासभा से जुड़े कमलेश तिवारी द्वारा मुसलमानों के पैगंबर हजरत मोहम्मद के बारे में कथित तौर पर दिये गये आपत्तिजनक बयान को लेकर जिले के मुसलिम समाज में खासी नाराजगी है. इसी नाराजगी व गुस्सा के इजहार के लिए शुक्रवार को शहर में मौन प्रदर्शन किया गया. जुमा की नमाज खत्म होने के बाद निकाले गये जुलूस में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के हजारों मुसलिम शरीक हुए. मुसलिम समुदाय की मांग है कि पैगंबर साहब के बारे में दिये गये आपत्तिजनक बयान के मामले में कमलेश तिवारी को भारत सरकार सख्त सजा दे. प्रदर्शन की समाप्ति पर मुसलिम समाज की ओर से जिला प्रशासन को मेमोरेंडम सौंपा गया. मेमोरेंडम सदर एसडीओ संजय कुमार ने अपने कार्यालय में प्राप्त किया. मिली जानकारी के अनुसार जुमा की नमाज के बाद लोग जीरो माइल व मदरसा इसलामिया यतीमखाना में जमा होने लगे. देखते ही देखते दोनों ही जगह हजारों लोग इकट्ठा हो गये. कमलेश तिवारी की बयान की निंदा व उसे सजा देने की मांग संबंधी बैनर व तख्ती लिये लोग जुलूस की शक्ल में शहर की तरफ निकले. पर किसी प्रकार की नारे बाजी नहीं हुई. मदरसा यतीम खाना के पास वहां जमा लोग भी जुलूस में शामिल हो गये. हजारों की संख्या में लोग मार्च करते हुए समाहरणालय पहुंचे. फिर मदरसा रहमानी जीरो माइल के मुफ्ती मो अलीमुद्दीन, जामा मसजिद के इमाम मौलाना आफताब आलम मजाहरी, जमीते उलेमा के जिलाध्यक्ष हाजी अब्दुल गफ्फार के अलावा डॉ आबिद हुसैन, मौलाना रइसुद्दीन, मो सोहराब कासमी, कारी नियाज अहमद,मासूम रेजा व मीर रज्जाक मो अबुल कैस आदि ने सदर एसडीओ को ज्ञापन सौंपा. सिसौना, जीरो माइल स्थित जामिअतुल फलाह लिल बनात के प्रिंसिपल मौलाना जुबैर अहमद मजाहिरी के हस्ताक्षर से राष्ट्रपति के नाम प्रेषित ज्ञापन में ऐसे विवादित व शांति व्यवस्था के लिए खतरा बनने वाले बयान देने वालों को कठोर दंड देने की मांग की गयी है. इस अवसर पर ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम की जिला इकाई के मौलाना मुसव्विर आलम नदवी, ऑल इंडिया इमाम संगठन की जिला इकाई के मो असलम, डा मो रउफ, मो इसमाइल के अलावा अरशद अनवर अलिफ के अलावा सैकड़ों लोग अनुमंडल कार्यालय परिसर में मौजूद थे. चाक चौबंद थी सुरक्षा व्यवस्थाफोटो:13- जुलूस के आगे-आगे चल रहे थे पुलिस कर्मी अररिया. शुक्रवार को मुसलिम समाज द्वारा निकाले जाने वाले जुलूस के मद्देनजर शहर भी में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम थे. विधि व्यवस्था की कमान खुद एसडीपीओ मो कासिम ने संभाल रखी थी. वहीं अररिया के अंचलाधिकारी अबुल हसन दंडाधिकारी के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाते दिखे. इसी क्रम में नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी, पुअनि सीके टुडडू, एसआइ अशोक सिंह व एएसआइ शक्ति सिंह आदि भी सक्रिय दिखे. पटना प्रदर्शन में शामिल होंगे जिले के आप कार्यकर्ताअररिया. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली द्वारा दायर मानहानि के केस के विरोध में पटना में आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित प्रदर्शन में जिले के आप कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. पार्टी के जिला संयोजक चंद्र भूषण ने आप के प्रखंड संयोजकों के साथ-साथ कार्यकर्ताओं से बड़ी तादाद में पटना प्रदर्शन में भाग लेने का आह्वान किया है. इस संबंध में मीडिया सेल के अनुरोध कुमार द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल में आयोजित प्रदर्शन में केंद्रीय मंत्री श्री जेटली के इस्तीफे की मांग होगी. वहीं आप के जिला सह संयोजक मोहन गुप्ता व अतीक आलम ने बताया कि आप कार्यकर्ता अपने खर्च पर कटिहार से पटना के लिए रवाना होंगे.
कमलेश तिवारी के खिलाफ विरोध मार्च
कमलेश तिवारी के खिलाफ विरोध मार्चपैगंबर की शान में गुस्ताखी बरदाश्त नहीं, भारत सरकार दे सख्त सजा जुमा की नमाज के बाद निकला मौन जुलूस, हजारों हुए शरीक, सौंपा ज्ञापनबड़ी तादाद में थी पुलिस बलों की तैनाती, एसडीपीओ ने संभाल रखी थी कमानफोटो-11-जुलूस में शामिल मुसलिम समुदाय के लोग.फोटो:12- एसडीओ को मेमोरेंडम सौंपते मुसलिम समुदाय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement