21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेड लाइट की बालाएं नजर आयेंगी फल्मिों में

फारबिसगंज : बुधवार को स्थानीय जगदीश मिल परिसर में अपने आप वुमेन वर्ल्ड वाइड संस्था के द्वारा डाटा इंट्री कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ हुआ. जिसका विधिवत उद्घाटन एसडीओ अनिल कुमार ने किया. इस मौके पर सीओ विष्णु देव सिंह, कर्नल अजीत दत्त, आलोक दुग्गड़, अनिल सिंह, संस्था निदेशक रूचिरा गुप्ता, विद्यासागर गुप्ता, हरिहर बॉयवाला, […]

फारबिसगंज : बुधवार को स्थानीय जगदीश मिल परिसर में अपने आप वुमेन वर्ल्ड वाइड संस्था के द्वारा डाटा इंट्री कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ हुआ. जिसका विधिवत उद्घाटन एसडीओ अनिल कुमार ने किया. इस मौके पर सीओ विष्णु देव सिंह, कर्नल अजीत दत्त, आलोक दुग्गड़, अनिल सिंह, संस्था निदेशक रूचिरा गुप्ता, विद्यासागर गुप्ता, हरिहर बॉयवाला, विमल बॉयवाला, फातिमा खातून, प्रशिक्षक अमित साह, राज किशोर अग्रवाल, संजु झा, शौकत, नरेश व राज समन्वयक मो कलाम मौजूद थे.

इसके उपरांत एसडीओ ने छात्राओं से प्रशिक्षण के विषय में जानकारियां ली व संबोधित करते हुए कहा कि संस्था के द्वारा पहल बहुत ही सराहनीय है, अपने देश में अति प्राचीन काल से ही महिला का सम्मान हमारे समाज के द्वारा करने की प्रथा है तथा उन्हें देह व्यापार से निकाल कर मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अपने आप संस्था की प्रशंसा की.

इसी क्रम में संबोधन रूचिरा गुप्ता ने कहा कि इस प्रशिक्षण सेंटर टाटा इंफोसिस कंपनी की मदद से 150 कंप्यूटर से शुरुआत की गयी है. जिसमें दो कोर्स की पढ़ाई होगी जिससे रेड लाइड की बच्चियों को रोजगार की दिशा में आत्मनिर्भर बनाना है. वहीं श्री गुप्ता ने शिक्षा, रोजगार व सुरक्षा की कमी के कारण ही इस देह व्यापार के दल-दल में जाते हैं.

वहीं गुप्ता ने अपने संबोधन में रेड लाइट की बच्चियों के लिए दो घोषणा करते हुए कहा कि अररिया जिला के देह व्यापार में लगी 100 बच्चियों को पढ़ाने के लिए देश के बड़े स्कूल, कॉलेज सेट जेवियर्स में दाखिला के लिए रूचिरा गुप्ता स्कॉलर शिप के तहत पढ़ाएंगी व वहां अच्छी पढ़ाई करने वाले अमेरिका तक पहुंचेंगी. वहीं दूसरी घोषणा करते हुए कहा कि फिल्म में काम करने के लिए हॉलीवुड ऑडिशन में यहां से 16 से 21 वर्ष की छह लड़कियां चुनी जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें