31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह क्विंटल रक्त चंदन की लकड़ी जब्त

छह क्विंटल रक्त चंदन की लकड़ी जब्तअंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 50 लाख रुपयेसिकटी थाना के आमबाड़ी गांव में ट्रैक्टर पर लदा था लकड़ीएसएसबी जवानों ने ट्रैक्टर को भी किया जब्त, ट्रैक्टर चालक फरार फोटो:2-जब्त रक्त चंदनफोटो:3- जब्त रक्त चंदन के साथ उपस्थित एसएसबी के अधिकारी व जवान प्रतिनिधि, अररिया एसएसबी 28वीं बटालियन अररिया के […]

छह क्विंटल रक्त चंदन की लकड़ी जब्तअंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 50 लाख रुपयेसिकटी थाना के आमबाड़ी गांव में ट्रैक्टर पर लदा था लकड़ीएसएसबी जवानों ने ट्रैक्टर को भी किया जब्त, ट्रैक्टर चालक फरार फोटो:2-जब्त रक्त चंदनफोटो:3- जब्त रक्त चंदन के साथ उपस्थित एसएसबी के अधिकारी व जवान प्रतिनिधि, अररिया एसएसबी 28वीं बटालियन अररिया के सहायक सेनानायक के नेतृत्व में एसएसबी जवानों ने सिकटी थाना के आमबाड़ी गांव से ट्रैक्टर पर लदे 50 लाख रुपये का रक्त चंदन की बहुमूल्य लकड़ी जब्त किया. दुर्लभ रक्त चंदन की बरामदगी में सहायक सेनानायक रितेश पांडे का महत्वपूर्ण योगदान रहा. सोमवार की अहले सुबह आमबाड़ी के डिम्हिया गांव के पास स्थित पीलर संख्या 156/40 के पास ये कार्रवाई की गयी. हालांकि ट्रैक्टर छोड़ कर चालक फरार हो गया. जब्त लकड़ी व ट्रैक्टर को जब्त कर एसएसबी द्वारा अररिया लाया गया. वन विभाग के कर्मी व एसएसबी ने बताया कि लकड़ी की मापी 16.1 फीट है जबकि अनुमानित वजन छह क्विंटल है. सहायक सेनानायक श्री पांडे ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 50 लाख रुपये आंकी गयी है. सक्रिय तस्कर गिरोह आराम से ट्रैक्टर के ट्रेलर में ईंट के टुकड़ा के नीचे रक्त चंदन की लकड़ी को छिपा कर नेपाल भेजने की फिराक में थे. कैसे मिली सफलता 28 वीं बटालियन एसएसबी अररिया के सहायक सेनानायक रीतीश कुमार पांडे ने बताया कि गुप्त सूचना थी कि भारत के दूसरे प्रांत से रक्त चंदन लाकर सीमावर्ती इलाके में इसकी तस्करी की जा रही है. इसकी बरामदगी को लेकर एसएसबी प्रयास रत था. गुप्त सूचना थी कि सोमवार की सुबह स्टॉक कर रखे गये रक्त चंदन की लकड़ी को नेपाल भेजा जायेगा. एसएसबी ने ईंट लदे स्वराज ट्रैक्टर को रोका, ट्रैक्टर रुकते ही ड्राइवर भाग निकला. शक के आधार पर ट्रैक्टर की जांच के दौरान ईंट के नीचे से पांच पीस रक्त चंदन की लकड़ी बरामद की गयी. खास बात तो यह थी कि नेपाल ले जाये जा रहे रक्त चंदन की लकड़ी लदा ट्रैक्टर बिना नंबर प्लेट का ही था. अररिया लाते ही एसएसबी ने इसकी सूचना वन विभाग के कर्मियों को दी. वन विभाग के कर्मी भी नहीं लगा सके कीमत का आकलन सूचना पकार पहुंचे वनपाल राजेंद्र नाथ पाठक, प्रभात कुमार मिश्रा, दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि यह लकड़ी लाल चंदन है. जो कि दुर्लभ है. यह लकड़ी मुख्य तौर पर भारत के दक्षिणी क्षेत्र में पाया जाता है. लकड़ी के पांच पीस की मापी की गयी है. मापी में कुल 16.1 सीएफटी है. लेकिन इसके मूल्य के बाबत उनके पास कोई जानकारी नहीं थी.रक्त चंदन का क्या है प्रयोगवनपाल पदाधिकारी व सहायक सेनानायक रितेश कुमार पांडे ने बताया कि इस लकड़ी की डिमांड बहुमूल्य तेल, रेडियो एक्टिव किरणों, व विभिन्न प्रकार के सौंदर्य उपकरणों व घर को आकर्षक बनानेवाले सामानों, कीमती खिलौने बनाने, हथियार का बट बनाने के साथ इसका तेल निकाल कर रासायनिक प्रयोग में लाया जाता है. इससे बना म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट काफी कीमती व खूबसूरत होता है.लगातार चलाया जा रहा था अभियानसहायक सेनानायक एसएसबी रीतीश कुमार पांडे ने बताया कि लाल चंदन को सीमा पार नेपाल ले जाया जा रहा था. वरीय पदाधिकारियों के द्वारा बराबर ही रक्त चंदन की तस्करी की बात बतायी जा रही थी. रक्त चंदन की बरामदगी को लेकर कई दिनों से गुप्त ऑपरेशन भी किया जा रहा था लेकिन सफलता हाथ नहीं लग रही थी. सोमवार को पूख्ता सूचना मिली व की गई कार्रवाई में सफलता हाथ लगी. सहायक सेनानायक एसआर गुप्ता ने पहुंच कर रक्त चंदन का मुआयना कर सहायक सेनानायक को सफलता के लिए धन्यवाद दिया जबकि रक्त चंदन के बुरादे व लकड़ी को सेंपल के तौर पर रखने का निर्देश दिया. मौके पर सहायक सेनानायक बांके बिहारी, वन विभाग के कर्मी व व एसएसबी के जवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें