नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र में बढ़ रहे पेट्रोल व डीजल की तस्करी की शिकायत पर बुधवार को नरपतगंज थानाध्यक्ष पीके प्रवीण के नेतृत्व में नरपतगंज पुलिस ने डीएस फ्यूल सेंटर नाथपुर व राघव लाल एचपी पलासी के पेट्रोल पंप पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने पंप की घेराबंदी कर करीब एक हजार लीटर डीजल जब्त किया.
वहीं लगभग 200 से अधिक खाली गैलन भी पंप पर से जब्त किया गया. पुलिस के इस कार्रवाई के भनक लगते ही तस्कर आधा दर्जन बाइक व दर्जन भर साइकिल छोड़ कर पंप से भागने में सफल रहे. पुलिस ने सभी वाहन व गैलन को ट्रैक्टर पर लाद कर थाना परिसर लाया.
मालूम हो कि नेपाल में जारी मधेशी आंदोलन को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र में पेट्रोल-डीजल की किल्लत हो गयी है. इसके कारण नरपतगंज के सभी पंपों से तस्करी कर बॉर्डर के रास्ते तेल नेपाल भेजा जा रहा है. वहीं लगातार हो रही पुलिस कार्रवाई के बावजूद क्षेत्र में इस प्रकार की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है.