अररिया : सड़क दुर्घटना में सदर थाना के एसआइ संजीव कुमार रजक की मौत के पांचवें दिन दुर्घटनाग्रस्त वाहन के चालक के बयान पर दारोगा के परिजनों ने गहरी आपत्ति दर्ज की है. संजीव के बड़े भाई मुकेश रजक ने ड्राइवर के बयान को मनगढ़ंत बताया है. उन्होंने कहा कि संजीव को गाड़ी चलाने के लिए ड्राइवर और वाहन में बैठे कैदी से अनुमति लेने की जरूरत नहीं थी.
चालक के साइड से वाहन को कोई क्षति भी नहीं पहुंची है. ऐसे में अगर संजीव वाहन चला रहा होता तो शायद वह इस घटना में अन्य साथियों की तरह जिंदा होता. चालक द्वारा यह कहा जाना कि संजीव चलती गाड़ी में पीछे की सीट पर से अचानक ड्राइविंग सीट पर आ बैठे सरासर गलत है. वाहन चालक जावेद ने यह भी साफ नहीं किया कि दुर्घटना के वक्त वे कौन सी सीट पर बैठे थे.