किसान ने की अनुसेवक द्वारा राशि लिये जाने की शिकायत प्रतिनिधि,जोकीहाटप्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बारा इस्तम्बरार के एक किसान से गेहूं क्षतिपूर्ति अनुदान के नाम पर अंचल कार्यालय के अनुसेवक द्वारा रुपये लेने की शिकायत की है. मंगलवार को बीडीओ अमित कुमार अमन को इससे जुड़ा आवेदन दिया. किसान बहारूद्दीन ने आरोप लगाया है कि गेहूं क्षति पूर्ति अनुदान के लिए आवेदन दिया था. अंचल कार्यालय के अनुसेवक अकबर ने कहा कि अधिक रुपये लेना है तो पांच हजार रुपये दीजिए और आपके नाम से पच्चीस हजार रुपये का एडवाइस आपके खाते में भेज दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि उन्होंने अकबर को पच्चीस सौ रुपये दिये, पर अभी तक उनके खाते में न तो राशि आयी और न ही अकबर ने राशि ही लौटायी है. केवल आश्वासन दिया जा रहा है. बीडीओ ने आवेदन को जांच के लिए बीएओ राजेन्द्र प्रसाद साह को दे दिया है. जानकारों की मानें तो जोकीहाट प्रखंड में गेहूं क्षति पूर्ति के नाम पर बिचौलिया द्वारा भारी लूट की गयी है. आज भी जमीन वाले किसान इस राशि के लिए प्रखंड का चक्कर लगा रहे हैं, तो दूसरी ओर बिना जमीन वाले के खातों में रुपये जा रहा है. ऐसे दर्जनों आवेदन किसानों द्वारा दिया गया है. इसकी जांच चल रही है.कार्यों के निष्पादन होने तक रोके गये पंचायत सचिव जेसीबी से कार्य कराने की मिली शिकायत तो नपेंगे पीआरएस साप्ताहिक बैठक में बीडीओ अमित कुमार अमन ने पंचायत सचिवों के मनमाने रवैये से खिन्न हो कर सभी सचिवों को आइटीसी भवन में काम निष्पादन होने तक बैठाये रखा. बीडीओ ने बताया कि पंचायत चुनाव को ले मतदाता सूची के विखंडन का काम चल रहा है. इसके अलावा पेंशन मामलों का निष्पादन किया जाना है. इस तरह के महत्वपूर्ण कार्यों के होने के बावजूद उनके द्वारा टालू रवैया अख्तियार किया जाना गंभीर बात है. उन्होंने कहा कि कार्य का निष्पादन तो दूर उनके द्वारा बैठक में नहीं आना व मोबाइल स्विच ऑफ रखना आम बात हो गयी है. काम के प्रति उदासीनता को देखते हुए साप्ताहिक बैठक में पहुंचे पंचायत सचिवों को मंगलवार को आइटीसी भवन जोकीहाट में कार्यों के निष्पादन तक रोके रखा गया है. उनके भोजन की भी व्यवस्था की गयी है. बीडीओ ने बताया कि जो पंचायत सचिव बैठक में उपस्थित नहीं हुए, उनका वेतन रोकने का प्रस्ताव भी लिया गया है. उन्होंने कहा कि बैठक में बार-बार सरकारी कार्यों को समय सीमा के अंदर निबटाने का निर्देश दिया जाता है, लेकिन समय पर कार्य निष्पादित नहीं किया जाता है. बैठक में मनरेगा सचिव, पीटीए व जेइ को कड़ा निर्देश देते हुए बीडीओ ने कहा कि सभी जेइ प्रत्येक मंगलवार को एमबी प्राप्त करेंगे और एमबी भर कर कार्यालय में जमा करेंगे. बैठक में उन्होंने कहा कि किसी भी पंचायत में मशीन अथवा जेसीबी द्वारा काम करवाने की शिकायत मिली तो संबंधित पीआरएस व जेइ के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. मौके पर सभी पंचायत सचिव व मनरेगा कर्मी मौजूद थे.
किसान ने की अनुसेवक द्वारा राशि लिये जाने की शिकायत
किसान ने की अनुसेवक द्वारा राशि लिये जाने की शिकायत प्रतिनिधि,जोकीहाटप्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बारा इस्तम्बरार के एक किसान से गेहूं क्षतिपूर्ति अनुदान के नाम पर अंचल कार्यालय के अनुसेवक द्वारा रुपये लेने की शिकायत की है. मंगलवार को बीडीओ अमित कुमार अमन को इससे जुड़ा आवेदन दिया. किसान बहारूद्दीन ने आरोप लगाया है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement