अपहृता पकड़ायी, प्रेम प्रसंग में भागने की बात कबूलीबैरगाछी पुलिस ने 24 घंटे में अपहरण की गुत्थी को सुलझाया प्रतिनिधि, ताराबाड़ीबैरगाछी ओपी अध्यक्ष ने 24 घंटे के अंदर अपहरण की गुत्थी को सुलझा लिया है. अपहृता ने पिता के द्वारा पांच लाख रुपये फिरौती की मांग को लेकर किये गये अपहरण की बात से खुद अपहृता ने अपने बयान में नकार दिया है. अपहृता ने बैरगाछी ओपी अध्यक्ष के समक्ष न्यायालय में यह स्वीकार किया कि वह अपने प्रेमी के साथ स्वेच्छा से गयी थी. अपहृता की बरामदगी सोमवार को अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन से पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर किया गया. जानकारी अनुसार बैरगाछी ओपी क्षेत्र के अजमतपुर गांव निवासी मो कमरूद्दीन ने अपनी नाबालिग पुत्री सलमा आगा का 11 अक्तूबर की संध्या गांव के ही मो शमद, मो मन्नान, बीवी अरशदी पति मो मन्नान, फरहाना पति मो कासिम व जूही पति मो नसर द्वारा कथित अपहरण को लेकर अभियुक्त बनाते हुए कांड संख्या 611/15 दर्ज कराया था. अपहृता के पिता ने अभियुक्तों पर आरोप लगाया था कि जबरन इन अभियुक्तों के द्वारा दरवाजे से उठा कर ले जाया गया था. अपहरण करने से रोकने पर वादी व उसकी पत्नी फिरोजा को अभियुक्तों ने जान से मारने की धमकी भी दी. बाद में चार मोबाइल नंबर 9708371751, 9818832520,9097306774 व 8947003137 से फोन कर पुत्री को छोड़ने के एवज में पांच लाख रुपये फिरौती देने का दबाव बनाने का व रुपये नहीं देने की स्थिति में पुत्री को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया था. मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त था. इस बीच बैरगाछी पुलिस अपहृता के बरामदगी में लगी हुई थी. पुलिस दबिश के कारण सलमा की बरामदगी अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन से करने में बैरगाछी ओपी अध्यक्ष को सफलता मिली. इस संबंध में ओपी अध्यक्ष रत्नेश जमादार ने बताया कि अपहृता की बरामदगी कर 164 के बयान के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. अपहरण की घटना से इनकार करते हुए उसने अपने स्वेच्छा से जाने की बात कही है. न्यायालय में अपने बयान में अपहृता बताया कि उसका प्रेम संबंध दो वर्षों से चल रहा था.
BREAKING NEWS
अपहृता पकड़ायी, प्रेम प्रसंग में भागने की बात कबूली
अपहृता पकड़ायी, प्रेम प्रसंग में भागने की बात कबूलीबैरगाछी पुलिस ने 24 घंटे में अपहरण की गुत्थी को सुलझाया प्रतिनिधि, ताराबाड़ीबैरगाछी ओपी अध्यक्ष ने 24 घंटे के अंदर अपहरण की गुत्थी को सुलझा लिया है. अपहृता ने पिता के द्वारा पांच लाख रुपये फिरौती की मांग को लेकर किये गये अपहरण की बात से खुद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement