अररिया : राशि आवंटन के अभाव में मैट्रिक परीक्षा में प्रथम व द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति के पचास प्रतिशत छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पायेगी. 1735 छात्रों में से 869 छात्र-छात्राएं प्रोत्साहन राशि के लाभ से वंचित रह जायेंगे. इसके लिए इन छात्र-छात्राओं को राशि आवंटित होने का इंतजार करना होगा.
कल्याण विभाग से मिली जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना के तहत दिनांक 14 दिसंबर से 16 दिसंबर तक राजकीय उच्च विद्यालय अररिया में शिविर आयोजित कर प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जाना है. इसके तहत 14 दिसंबर को अररिया, जोकीहाट व पलासी प्रखंडों के छात्र-छात्राओं को, 15 दिसंबर को सिकटी, कुर्साकांटा व रानीगंज प्रखंड तथा 16 दिसंबर को भरगामा, फारबिसगंज व नरपतगंज प्रखंडों के छात्र-छात्राओं के बीच प्रोत्साहन राशि का चेक वितरण किया जायेगा.
इसके लिए छात्रों को जाति प्रमाण पत्र, अंक प्रमाण पत्र, प्रवेश प्रमाण पत्र व निवास प्रमाण पत्र साथ लाना होगा. राशि जिला कल्याण विभाग के द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा. जबकि सामान्य श्रेणी के छात्र-छात्राओं के बीच शिक्षा विभाग के द्वारा राशि उपलब्ध कराया जायेगा.
पिछड़े कोटि के छात्रों की सूची समिति द्वारा नहीं करायी गई उपलब्ध. कल्याण विभाग को उपलब्ध कराये गये सूची के अनुसार मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले अति पिछड़ा वर्ग के कुल 1101 छात्र-छात्राओं की सूची उपलब्ध करायी गयी है. जबकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा पिछड़ा वर्ग की सूची उपलब्ध करायी गयी है.
लेकिन कल्याण विभाग के द्वारा पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग के कुल 809 छात्रों को राशि उपलब्ध करायी जायेगी जिसमें अति पिछड़ा वर्ग के 352 छात्रा व 457 छात्राओं को ही चेक का वितरण किया जायेगा. राशि उपलब्ध होने पर अति पिछड़ा वर्ग के शेष बचे 292 छात्रों को राशि के आवंटन के बाद चेक दिया जायेगा. अनुसूचित जाति वर्ग में मैट्रिक पास करने वाले प्रथम व द्वितीय श्रेणी के 268 व 658 छात्रों की सूची समिति भेजी गयी है.
लेकिन इस कोटि छात्र-छात्राओं की पूरी राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण कल्याण विभाग प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 268 छात्र-छात्रा और द्वितीय श्रेणी के 115 छात्राओं को ही शिविर के माध्यम से चेक का वितरण किया जायेगा. द्वितीय श्रेणी के शेष 543 छात्र-छात्राओं को राशि उपलब्ध होने के बाद ही चेक दिया जायेगा.
मैट्रिक पास करने वाले अनुसूचित जनजाति के 82 छात्र-छात्राओं की सूची भेजी गयी है. जिसमें प्रथम श्रेणी के 26 व द्वितीय श्रेणी के 56 छात्र शामिल हैं. राशि के अभाव में इस कोटि में प्रथम श्रेणी के छात्र- छात्राओं को चेक दी जायेगी. जबकि द्वितीय श्रेणी के 15 छात्राओं व सात छात्रों को ही चेक मिल पायेगा. शेष 34 छात्रों को राशि उपलब्ध होने के बाद चेक मिल पायेगा.
इंटरमीडिएट के छात्रों को मिलेगा प्रोत्साहन राशि. जबकि समिति द्वारा प्राप्त इंटरमीडिएट के अनुसूचित कोटि प्रथम व द्वितीय श्रेणी के 254 छात्र व 195 छात्राओं को तथा अनुसूचित जनजाति के 34 छात्र व 35 छात्राओं को राशि उपलब्ध कराया जायेगा. इंटरमीडिएट के छात्रों में प्रथम श्रेणी के छात्रों को पंद्रह हजार रुपये जबकि द्वितीय श्रेणी के छात्रों को दस हजार रुपये का चेक शिविर के माध्यम से मिलेगा.
कितना है आवंटन. अति पिछड़ा वर्ग के प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण 809 छात्र-छात्राओं के लिए 80 लाख 90 हजार रुपये, एससी के 926 छात्र-छात्राओं के लिए 36 लाख रुपये, एसटी के 48 छात्र-छात्राओं के लिए चार लाख 38 हजार रुपये आवंटित किया गया है. जबकि इंटरमीडिएट के एसएसी 449 छात्र-छात्राओं के लिए 57 लाख 60 हजार रुपये, एसटी के 69 छात्र-छात्राओं के लिए आठ लाख 60 हजार रुपये आवंटित किया गया है.
किसको कितने राशि का मिलेगा चेक. अति पिछड़ा वर्ग के प्रथम श्रेणी, अनुसूचित जाति , अनुसूचित जन जाति के मैट्रिक पास प्रथम श्रेणी के छात्रों को दस हजार रुपये का जबकि अति पिछड़ा वर्ग को छोड़ कर अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति के द्वितीय श्रेणी के छात्रों को आठ हजार रुपये राशि का चेक दिया जायेगा.
क्या कहते हैं कल्याण पदाधिकारी. इस संबंध में कल्याण पदाधिकारी मुनव्वर आलम ने बताया कि राशि का आवंटन जितना है उसी अनुसार छात्रों को चेक दिया जायेगा. अगली राशि के आवंटन के पश्चात शेष बचे छात्रों के बीच चेक का वितरण किया जायेगा.