योजना राशि खर्च करने में विभाग नाकाम-आडीडी पूर्णिया की अध्यक्षता में स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की हुई समीक्षा -स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार व योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का दिया निर्देश फोटो:16- विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा करते आरडीडी व अन्य फोटो:17- समीक्षा बैठक में उपस्थित विभिन्न प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य प्रतिनिधि, अररियाजिला स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के संचालन में आवंटित बजट को खर्च करने में की नाकाम साबित हो रहा है. शनिवार को स्थानीय पीएचसी में आयोजित स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक में विभाग द्वारा पेश किये गये आंकड़ों से जो तथ्य समाने आये उनके मुताबिक कई योजनाओं के लिए राज्य द्वारा आवंटित बजट का 60 प्रतिशत हिस्से के उपयोग में भी विभाग असफल रहा है. समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता कर रहे आरडीडी पूर्णिया डॉ जगदीश सिंह ने जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार सहित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के कई जरूरी दिशा निर्देश दिये. आवंटित राशि के उपयोग नहीं हो पाने के पीछे विभागीय तर्क के मुताबिक जिले में प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों का घोर अभाव है. साथ ही विभाग द्वारा सृजित अधिकांश पद रिक्त पड़े हैं. इससे योजनाओं के क्रियान्वयन की गति प्रभावित होने की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बतायी. इस पर खाली पदों की सूची सहित अन्य कमियों की जानकारी विभाग सहित राज्य स्वास्थ्य विभाग को अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश आरडीडी ने दिया. बैठक में पाया गया कि स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रखंडवार आवंटित राशि का महज 45 प्रतिशत ही खर्च हो पाया है. इस मद में राज्य द्वारा आवंटित 2636.99 लाख रुपये में से 1140.33 लाख रुपये ही अब तक खर्च हो पाये हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में संस्थागत प्रसव के मामले में स्थिति थोड़ी बेहतर पायी गयी. राज्य द्वारा आवंटित 592.32 लाख रुपये का 72 प्रतिशत कुल 425.10 लाख रुपये खर्च किये जाने की बात बैठक में बतायी गयी. इस मामले में रानीगंज का प्रदर्शन बेहतर देखा गया. रानीगंज में 88 प्रतिशत, नरपतगंज में 86 प्रतिशत राशि खर्च हो सका. तो पलासी प्रखंड इस मामले में फिसड्डी रहा है. योजना मद के 53 प्रतिशत राशि का खर्च ही वहां किया जा सका है. समीक्षा के क्रम में जिले में जननी बाल सुरक्षा योजना की खस्ता हालत को देख कर आरडीडी ने इस पर अपनी निराश व्यक्त की साथ ही इस दिशा में गंभीर प्रयास किये जाने का निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया. बैठक में एसीएमओ डा राघवेंद्र नारायण सिंह, डीआइओ डॉ जेएन माथुर, सीडीओ डॉ एपी सिंह, आरपीएम नजमुल हौदा, वीभीडी ऑफिसर डा आरएन झा, डीपीएम रेहान अशरफ,दामोदर शर्मा, कुणाल श्रीवास्तव, केशव कुमार झा सहित सभी एमओ आइसी , बीएचएम, बीएएम व सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम के जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.परिवार नियोजन के उपायों पर आरडीडी ने जताया नाराजगीअररिया . शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा करते हुए आरडीडी पूर्णिया डा जगदीश सिंह ने जिले में चल रहे परिवार नियोजन की व्यवस्था को लेकर नाराजगी जतायी. मामले में गर्भवती महिलाओं सहित अन्य रोगियों को एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने के रिकार्ड बेहतर पाये गये. आरडीडी ने कहा कि आरएनटीसीपी के तहत ट्रेनिंग की प्रक्रिया में तेजी लायी जानी चाहिए. इसके साथ ही रक्त संग्रहण में तेजी लाने के लिए रोगी कल्याण समिति द्वारा प्रखंड वार रक्तदान शिविर का आयोजन करने का निर्देश आरडीडी ने दिया. उन्होंने कहा कि मंगलवार को सभी पीएचसी में आयोजित होने वाले एएनएम मीटिंग में जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी सुनिश्चित होनी चाहिए. बरदाश्त नहीं की जायेगी आशा कार्यकर्ताओं का शोषणअररिया . स्वास्थ्य विभाग के समीक्षात्मक बैठक में जिले के आशा कार्यकर्ताओं के लंबित प्रोत्साहन राशि का मामला छाया रहा. आरडीडी ने पाया कि आशा कार्यकर्ताओं के प्रोत्साहन राशि के भुगतान में विभाग शिथिल बना हुआ है. इस पर आरडीडी ने स्पष्ट लहजे में कहा कि किसी कीमत पर आशा कार्यकर्ताओं का शोषण बरदाश्त नहीं किया जायेगा. अधिकारियों को आदेश देते हुए उन्होंने कहा कि सर्वे रजिस्टर व ड्यू लिस्ट के का मिलान कर आशा के प्रोत्साहन राशि का भुगतान तुरंत किया जाना चाहिए. लंबित प्रोत्साहन राशि का जल्द भुगतान किये जाने का निर्देश उन्होंने अधिकारी को दिया. पेंशनर दिवस 17 दिसंबर को अररिया . जिला पेंशनर भवन में आगामी 17 दिसंबर को पेंशनर दिवस का आयोजन किया जायेगा. बिहार पेंशनर समाज के जिला सचिव ब्रह्मदेव झा के हवाले से मिली जानकारी मुताबिक मौके पर स्थानीय पेंशनर भवन में समारोह का आयोजन किया जायेगा. जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा समारोह के मुख्य अतिथि होंगे.आप करेगा पंचायत संयोजक की नियुक्तिअररिया . आम आदमी पार्टी जिले के सभी पंचायतों में पंचायत चुनाव से पूर्व पंचायत संयोजक की नियुक्ति करेगा. पार्टी के जिला संयोजक चंद्र भूषण ने यह जानकारी देते हुए कहा कि राज्य के सभी पंचायतों में संयोजकों की नियुक्ति होनी है. इससे पंचायत स्तर पर पार्टी को सांगठनिक मजबूती मिलने की बात उन्होंने कही.पंचायत समिति की बैठक 16 को अररिया . प्रखंड प्रशासन द्वारा आगामी 16 दिसंबर को पंचायत समिति की बैठक बुलायी गयी है. बैठक में प्रखंड द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की जायेगी. मिली जानकारी मुताबिक बैठक में अंचल से संबंधित कार्य, बाल विकास, चिकित्सा, स्वास्थ्य व बिजली मामले से संबंधित योजना की समीक्षा की जायेगी. लंबे समयांतराल के बाद आयोजित होने वाले इस बैठक में विभागीय अधिकारियों को जरूरी प्रतिवेदन के साथ उपस्थित होने की अपील प्रखंड प्रशासन द्वारा की गयी है. इस क्रम में वृद्धा पेंशन, 13 वीं व चतुर्थ वित्त सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा होनी है.
BREAKING NEWS
योजना राशि खर्च करने में विभाग नाकाम
योजना राशि खर्च करने में विभाग नाकाम-आडीडी पूर्णिया की अध्यक्षता में स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की हुई समीक्षा -स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार व योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का दिया निर्देश फोटो:16- विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा करते आरडीडी व अन्य फोटो:17- समीक्षा बैठक में उपस्थित विभिन्न प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य प्रतिनिधि, अररियाजिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement