31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल-8-अररिया की खबरें. आवास योजना का लाभ मिलेगा दौ सौ परिवारों को -एससी, एसटी आवास विहिन परिवारों को दी जायेगी प्राथमिकता -वार्ड वार बांटा गया लक्ष्य

फाइल-8-अररिया की खबरें. आवास योजना का लाभ मिलेगा दौ सौ परिवारों को -एससी, एसटी आवास विहिन परिवारों को दी जायेगी प्राथमिकता -वार्ड वार बांटा गया लक्ष्य प्रतिनिधि, अररिया नगर परिषद के द्वारा आवास निर्माण के लिए तय मापदंड के आधार पर चयनित लाभार्थियों की सूची की मांग सरकार के द्वारा की गयी है. मापदंड के […]

फाइल-8-अररिया की खबरें. आवास योजना का लाभ मिलेगा दौ सौ परिवारों को -एससी, एसटी आवास विहिन परिवारों को दी जायेगी प्राथमिकता -वार्ड वार बांटा गया लक्ष्य प्रतिनिधि, अररिया नगर परिषद के द्वारा आवास निर्माण के लिए तय मापदंड के आधार पर चयनित लाभार्थियों की सूची की मांग सरकार के द्वारा की गयी है. मापदंड के आधार पर सूची बनाने की जिम्मेवारी नगर परिषद के द्वारा नगर पार्षदों को दी गयी है. नगर पार्षदों द्वारा बनायी गयी सूची की जांच नगर परिषद के कर्मियों द्वारा की जायेगी. आवास बनाने को लेकर दो लाख रुपये मिलेंगे लाभुक कोनगर परिषद क्षेत्र को वित्तीय वर्ष 2015-16 में दो सौ आवास का निर्माण कराने का लक्ष्य शहरी विकास विभाग द्वारा दिया गया है. मापदंड के अनुसार आवास निर्माण के लिए एससी, एसटी, विधवा व विकलांग लाभुकों को प्राथमिकता दी जायेगी. लेकिन यह भी तय है कि आवास निर्माण के लक्ष्य के अनुरूप 60 प्रतिशत हिस्सेदारी एससी व एसटी वर्ग के लिए सुनिश्चित किया गया है. नप बोर्ड ने इस लक्ष्य को वार्ड वार सात आवास की संख्या में बांटने का प्रयास किया है. लेकिन इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा कि किसी भी परिस्थिति में सही लाभुकों के हाथों तक आवास योजना का लाभ पहुंचे. कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा इसके लिए एक प्रकार की खास योजना बनायी गयी है. लाभार्थियों को अपने जमीन की रसीद देना अनिवार्य होगा. इस योजना के लिए सूची बनाने का काम प्रगति पर है. जबकि इस आवास योजना के लिए चयनित लाभार्थियों को दो लाख रुपये की राशि बैंक खाते में भेजी जायेगी. हालांकि यह अभी तय नहीं हुआ है कि यह राशि कितने किस्तों में लाभुकों के खाते में पहुंचेगी. जानकारी अनुसार आवास योजन के लिए दो लाख रुपये की राशि में से डेढ़ लाख रुपये केंद्र सरकार भुगतान करेगा जबकि पचास हजार रुपये राज्य सरकार द्वारा दी जायेगी. आवास निर्माण योजना को पूरा करने के लिए 31 मार्च तक समय सीमा निर्धारित की गयी है. कहती हैं मुख्य पार्षद इस संबंध में मुख्य पार्षद अफसाना प्रवीण ने बताया कि नगर परिषद के द्वारा चयनित लाभुकों की सूची बनाने की जिम्मेवार नगर पार्षद व नप कर्मी को दी गयी है. इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि मापदंड के अनुसार लाभुकों के चयन में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाये. सही लाभुकों तक आवास योजना का लाभ पहुंचे इसके लिए एक अनुश्रवण टीम का भी गठन किया जायेगा. व्यक्तिगत शौचालय निर्माण का लक्ष्य हुआ असीमित प्रतिनिधि, अररियानगर परिषद द्वारा व्यक्तिगत शौचालय बनाने के लिए वार्ड वासियों के लिए एक अच्छी खबर है, अब शौचालय निर्माण में लक्ष्य को बढ़ा दिया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार के द्वारा राज्य स्तरीय बैठक में रखे गये प्रस्ताव को को पारित कर व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लक्ष्य को असीमित कर दिया गया है. नियमानुसार अब शौचालय निर्माण के लिए वार्ड स्तर पर कोरम को पूरा करने वाले सही लाभुकों के शौचालय निर्माण के लिए तय राशि दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें