31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑपरेशन भूमि दखल देहानी की समय सीमा बढ़ कर हुई 31 मार्च

ऑपरेशन भूमि दखल देहानी की समय सीमा बढ़ कर हुई 31 मार्च 14 दिसंबर से 30 मार्च तक चलेगा शिविर आयोजन का सिलसिलाप्रत्येक दिन सभी अंचलों के एक एक पंचायत के लिए लगेगा शिविरएससी, एसटी के परचा धारकों की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों पर होगी प्राथमिकीप्रतिनिधि, अररियासरकारी जमीन के परचा धारकों को जमीन […]

ऑपरेशन भूमि दखल देहानी की समय सीमा बढ़ कर हुई 31 मार्च 14 दिसंबर से 30 मार्च तक चलेगा शिविर आयोजन का सिलसिलाप्रत्येक दिन सभी अंचलों के एक एक पंचायत के लिए लगेगा शिविरएससी, एसटी के परचा धारकों की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों पर होगी प्राथमिकीप्रतिनिधि, अररियासरकारी जमीन के परचा धारकों को जमीन पर दखल दिलाने के लिए शुरू किया गया ऑपरेशन भूमि दखल देहानी की मियाद बढ़ा कर 31 मार्च 2016 कर दी गयी है. पहले इसे 30 सितंबर तक पूरा करना था. ऐसा राजस्व व भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश के आलोक में किया गया है. इसी क्रम में परचा धारकों को जमीन पर दखल दिलाने से जुड़े विवादों के निष्पादन के लिए जिले में 14 दिसंबर से पंचायत वार शिविर का आयोजन किया जायेगा.इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक शिविर का सिलसिला 31 मार्च 2016 तक चलेगा. आदेश में कहा गया है कि इस अभियान के तहत गैर मजरूआ आम व खास, भूमि क्रय नीति व भूदान आदि के तहत निर्गत परचा के धारकों को भूमि पर दखल दिलाना है. इसी के मद्देनजर पंचायतवार शिविर लगाने का निर्देश दिया गया है. शिविर के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एक ही तिथि को सभी नौ अंचलों के एक एक पंचायत के लिए शिविर लगेगा. शिविर पंचायत में ही किसी स्थान पर लगाया जायेगा.10 व 12 फरवरी को अररिया नगर परिषद के विभिन्न वार्डों के लिए शिविर लगेगा. इसी क्रम में जिला पदाधिकारी ने जहां पंचायतों के मुखिया को इस बाबत अवगत कराने का निर्देश दिया है. शिविर कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार का निर्देश भी दिया है. ये भी कहा गया है कि तकनीकी रूप से विवादित मामलों में डीसीएलआर न्यायालय में वाद भी दायर करना पड़ सकता है. आदेश में ये भी कहा गया है कि अनुसूचित जाति व जनजाति के बेदखली मामलों में बेदखल करने वालों के खिलाफ एससी,एसटी अत्याचार अधिनियम के सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. खास ये कि शिविर में बेदखल कर दिये गये पर्चाधारियों को पुलिस की मदद से आवंटित भूमि पर कब्जा दिलाया जायेगा. कोषागार नहीं अभिलेखागार में सक्रिय था बिचौलिया अररिया. कथित बिचौलियागिरी के आरोप में न्यायिक हिरासत में भेजा गया नौशाद आलम जिला अभिलेखागार में बिचौलियागिरी करते रंगे हाथों धराया था. जिला कोषागार से उसका कोई लेना-देना नहीं था. मिली जानकारी के अनुसार जिला पदाधिकारी के निर्देश पर ही नौशाद को अभिलेखागार के पास से बिचौलियागिरी के शक में हिरासत में लिया गया था. अभिलेखागार के प्रधान सहायक के आवेदन पर अररिया नगर थाना में मामला दर्ज किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें