चुनाव में किये गये सभी वादे पूरे किये जायेंगे : मस्तान फोटो 10 केएसएन 3,4समारोह को संबोधित करते प्रदेश मंत्री अब्दुल जलील मस्तान व उपस्थित लोग प्रतिनिधि, कन्हैयाबाड़ीआप अगर मेरा साथ दें तो मैं आपकी हर तमन्ना पूरी कर दूंगा़ क्योंकि जुल्म सहना मेरी आदत नहीं और न मैंने कभी जुल्म बर्दाश्त किया है़ लेकिन आप भी यह तय कर लें कि यदि आप गलत करने वाले के विरोध में हैं तो उसका सबूत इकट्ठा करें क्योंकि आरोप लगाना जितना आसान है उसे प्रमाणित करना उतना ही जटिल़ ये बाते उत्पाद, मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री ने कही. वे गुरूवार को महागठबंधन के तरफ से आयोजित कोचाधामन विधान सभा के कुट्टी पंचायत के मदरसा जामिया जमहूरिया इस्लामिया कुट्टी के प्रागंण में कही़ इसके पूर्व महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से मंत्री का स्वागत किया और क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं से उन्हें वाकिफ कराया. जिस पर मंत्री श्री मस्तान ने कहा कि मैं सारी समास्याओं के हल के लिए सभी विभागों में कार्यरत कर्मी चाहे वह विद्यालय, मदरसा या आंगनबाड़ी हो बात करेंगे उनसे उनकी समस्याएं सुनकर सुधार लाने का प्रयास किया जाएगा. वहीं उन्होंने लोगों से अपील की कि आज भी हमें कुछ लोग जाति के आधार पर बांटने का प्रयास कर रहे है इससे हमें बचने की जरुरत है. हमारा राष्ट्र धर्मनिरपेक्ष है और रहेगा.हिन्दू और मुस्लिम दोनों यहां पूरी समानता के साथ रहते है़ वहीं मंत्री के स्वागत में आये स्थानीय विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने कहा कि हम आपके शुक्रगुजार हैं आपकी खिदमत में हमारा सब कुछ समर्पित है़ चुनाव के समय किये गये सभी वायदे पूरे किये जायेंगे. भ्रष्टाचार को हम तभी समाप्त कर सकते हैं जब जनता और प्रतिनिधि मिलकर काम करेंगे़ मौके पर आये पूर्व पंसस देवासीस दास, मास्टर जाहिदुर्रहमान, पूर्व मुखिया मो़ अजमल, लाल बिहारी सिंह, मो़ सलमान, मो़ मुजाहिद आदि ने संबोधित करते हुये क्षेत्र की समस्याओं को रखा़ जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में पंसस प्रतिनिधि हबीबुर्रहमान, मास्टर आजम, लक्ष्मण ठाकुर, विकास कुमार दास, गुड्डू, रमेशचन्द्र सिंह, पवन कुमार घोष, तनवीर उसमानी, हाजी अब्दुल मन्नान, मो़ मोबीन, हबीब आलम, मो़ मोहसीब ने महती भूमिका निभाई वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हाजी मो़ मंजूर आलम तथा मंच संचालन कर रहे मो़ सलमान अंत तक डटे रहे़
BREAKING NEWS
चुनाव में किये गये सभी वादे पूरे किये जायेंगे : मस्तान
चुनाव में किये गये सभी वादे पूरे किये जायेंगे : मस्तान फोटो 10 केएसएन 3,4समारोह को संबोधित करते प्रदेश मंत्री अब्दुल जलील मस्तान व उपस्थित लोग प्रतिनिधि, कन्हैयाबाड़ीआप अगर मेरा साथ दें तो मैं आपकी हर तमन्ना पूरी कर दूंगा़ क्योंकि जुल्म सहना मेरी आदत नहीं और न मैंने कभी जुल्म बर्दाश्त किया है़ लेकिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement