अररिया. अररिया व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौता के आधार पर लगभग पांच हजार से अधिक मामलों का निष्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है. यह जानकारी विधिक सेवा प्राधिकार के जिला सचिव सह सब जज प्रथम हासीम उद्दीन अंसारी ने दी है. उन्होंने बताया कि मामले के निष्पादन के लिए कुल 11 बेंच का गठन किया गया है. प्रत्येक बेंच में एक न्यायिक पदाधिकारी व दो अधिवक्ताओं का पैनल बनाया गया है. इन लोगों के सहयोग से मामलों का निष्पादन किया जायेगा. श्री अंसारी ने बताया कि वन विभाग, विद्युत विभाग संबंधी व सभी मामलों का निष्पादन बेंच नंबर चार में सुलहनामा के तहत निष्पादित किये जायेंगे. बैंक से जुड़े मामलों का निष्पादन के लिए लगभग तीन हजार से अधिक ऋण कर्ताओं को नोटिस भेजा गया है. ऋण कर्ताओं के बकाया राशि में विशेष छूट दी जायेगी. इस राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से दूरसंचार, उत्पाद विभाग, मापतौल के अलावा दीवानी-फौजदारी व भूमि विवाद संबंधी मामलों का भी सुलहमाना के तहत निष्पादन किया जायेगा. श्री अंसारी ने आम-अवाम से इस राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अपने अपने मामलों का सुलहनामा के तहत निष्पादन करा लेने का आग्रह किया है.
BREAKING NEWS
पांच हजार से अधिक मामलों का होगा निष्पादन
अररिया. अररिया व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौता के आधार पर लगभग पांच हजार से अधिक मामलों का निष्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है. यह जानकारी विधिक सेवा प्राधिकार के जिला सचिव सह सब जज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement