अररिया : कला संस्कृति व युवा विभाग तथा बिहार राज्य के खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला प्रशासन के सौजन्य से समिति हॉल में सोमवार से दो दिवसीय जिला युवा उत्सव 2015 का आयोजन किया गया. जिला उत्सव के माध्यम से विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं को विभिन्न विधाओं में चयन कर राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभागिता के लिए भेजा जायेगा.
जिला युवा उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो बासुकी नाथ झा, लोक शिक्षा के प्रखंड समन्वयक सुष्मिता ठाकुर, एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार मौजूद थे. कार्यक्रम का उद्घाटन जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम, प्रो बासुकी नाथ झा, गुप्तेश्वर कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
कस्तूरबा गांधी विद्यालय अररिया की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने उपस्थित कलाकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अररिया रेणु माटी की धरती है. कलाकारों की भूमि है. उन्हें विश्वास है कि अररिया के कलाकार राज्य स्तर में होने वाले प्रतियोगिता में कामयाब बन कर जिला का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने चयन समिति से भी आग्रह किया कि चयन में कोई भेदभाव नहीं बरता जाना चाहिए.
अच्छे कलाकारों का चयन कर उनका मनोबल ऊंचा करने का आग्रह किया. प्रो बासुकी नाथ झा ने बताया कि निश्चित तौर पर अररिया की धरती में कलाकारों की कमी नहीं है. जरूरत है कि उसे निखारने का. उन्होंने कहा चयन समिति द्वारा अच्छे व उत्कृष्ट कलाकारों का चयन कर उन्हें और प्रशिक्षित कर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जायेगा.
गुप्तेश्वर कुमार ने कहा कि रेणु माटी में कलाकारों की कमी नहीं है. विभिन्न विधाओं के अच्छे कलाकार हमारे पास मौजूद है. चयन समिति ईमानदारी पूर्वक निश्चित रूप से अच्छे व उत्कृष्ट कलाकारों का चयन कर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भेजेंगे.
उन्होंने कहा उन्हें पूर्ण विश्वास है अररिया का कलाकार राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम कर अररिया का नाम रोशन करेगा. पांच सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया है. इसमें मोनालिसा मुखर्जी, मौसमी सिन्हा, शाइस्ता अंजूम, प्रो बासुकी नाथ झा व गुप्तेश्वर कुमार शामिल है.
जिला युवा उत्सव कार्यक्रम में प्रतिभागिता के लिए समूह गान, समूह लोक नृत्य, एकांकी नाटक, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, हारमोनियम वाद आदि शामिल हैं.