अररिया : पुलिस अधीक्षक के अपराध शाखा में कार्यरत एक जवान शुक्रवार की देर शाम घायल अवस्था में कोर्ट स्टेशन जाने वाली सड़क पर गिरा पाया गया. सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने घायल जवान को सदर अस्पताल में भरती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे पूर्णिया रेफर कर दिया गया.
जानकारी अनुसार अपराध शाखा के कार्यरत पुलिस जवान प्रह्लाद महतो पिता विश्वनाथ महतो अपनी ड्यूटी पर पूर्णिया से आते जाते थे. काम निबटाने के बाद रोज की तरह ट्रेन पकड़ने कोर्ट स्टेशन की ओर चले. बताया जाता है कि अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया. जिससे उनके एक पैर की हड्डी टूट गयी है. किसी राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी.
एसपी द्वारा दिये गये सूचना पर नगर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, पुअनि अशोक कुमार सिंह व अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती स दल बल पहुंच कर उन्हें सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पूर्णिया रेफर कर दिया.
इधर हो रही चर्चा अनुसार किसी ने न सिर्फ जान-बूझ कर ठोकर मारा बल्कि उसके बाद सड़क किनारे ले जा कर उसकी जम कर पिटाई भी कर दी. इस बाबत एसडीपीओ मो कासिम ने बताया कि माजरा क्या है, इसका खुलासा उसके बयान से ही होगा. शुक्रवार की शाम घायल प्रह्लाद महतो बयान देने की स्थिति में नहीं थे. उसे बेहतर इलाज के लिए पुलिस वाहन से पूर्णिया भेजा गया है.