अररिया : एनएच 57 पर जीरो माइल के समीप मैजिक गाड़ी पलटने से चालक सहित उस पर सवार तीन यात्री घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. जानकारी अनुसार मैजिक अररिया से पूर्णिया जा रही थी. इसी दौरान जीरो माइल के पास टायर फट जाने से मैजिक पलट गयी.
हादसे में घायल वन भाग पूर्णिया निवासी राजकुमार मेहता व ड्राइवर विमल कुमार सिंह की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. दो घायलों का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है. मारपीट में चार लोग घायलअररिया. विभिन्न विवादों को लेकर हुई मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
सभी घायलों घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. तरौना भोजपुर निवासी सिंघेश्वर मंडल, ओम नगर निवासी मदन पासवान, कुसियारगांव निवासी मो जयउद्दीन व मो शमशाद के प्राथमिक उपचार के बाद सिंघेश्वर मंडल को गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पूर्णिया रेफर कर दिया. युवक ने किया विषपानअररिया.
बैरगाछी थाना क्षेत्र निवासी मो नीजामुद्दीन के पुत्र मो इकबाल ने घरेलू विवाद के कारण विषपान कर लिया. उसे परिजनों द्वारा ने गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भरती कराया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पूर्णिया रेफर कर दिया.