नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के पलासी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या छह में शनिवार को दिन दहाड़े एक नाबालिग स्कूली छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार पलासी निवासी कक्षा नौ की छात्रा शनिवार की सुबह शौच के लिए घर से बाहर निकली थी. इसी क्रम में एनएच 57 पर पूर्व से घात लगाये स्कॉर्पियो पर सवार आधा दर्जन लोगों ने उसका अपहरण कर लिया.
परिजन व ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो का पीछा भी किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. दिन दहाड़े अपहरण की घटना के बाद ग्रामीण सकते में हैं. मालूम हो कि 14 वर्षीय छात्रा ली अकादमी फारबिसगंज की छात्रा है. अपहरण के बाद से उसके घर मातम छाया हुआ है. काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चलने पर पीड़ित पिता ने नरपतगंज थाना में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया.
परिजनों ने अपहरण के पीछे खैरा कोशकापुर निवासी विनोद कुमार यादव सहित सात-आठ का हाथ होने का संदेह व्यक्त किया है. हालांकि थानाध्यक्ष पीके प्रवीण ने इसकी पुष्टि नहीं की है.