भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीटपूर्व जिला पार्षद सहित दस पर प्राथमिकीमामले को लेकर पुलिस बरत रही है सतर्कता प्रतिनिधि, कुर्साकांटा कुआड़ी ओपी क्षेत्र के गरैया गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा दिये कुआड़ी ओपी में दिये गये आवेदन के आधार पर कांड दर्ज दर्ज किया गया है. प्रथम पक्ष के लैलोखर निवासी दीपन मंडल के आवेदन के आधार पर कांड संख्या 144/15 दर्ज हुआ है. आवेदन में दीपन मंडन ने गरैया निवासी पूर्व जिला पार्षद वजहुल कमर उनके पुत्र मो वकार, मो फारुख व अन्य दस व्यक्ति को अभियुक्त बनाते हुए आरोप लगाया है कि खेत में लगे मकई को जबरन बरबाद करने के उद्देश्य से सभी अभियुक्त पहुंचे. मना करने पर ये लोग लाठी व धार-दार हथियार से हमला कर मारपीट करने लगे. स्थानीय ग्रामीणों के प्रयास से दीपन मंडल को बचाया जा सका. इधर, दूसरे पक्ष के वकार आलम ने आवेदन देकर कांड संख्या 145/15 दर्ज कराते हुए आधा दर्जन लोगों को अभियुक्त बनाते हुए आरोप लगाया है कि खरीद की गई जमीन जिसका लगान रसीद भी उनके नाम से अंचल कार्यालय द्वारा काटा गया है. जमीन पर जबरन कब्जा करने के लिए दीपन मंडल, नित्यानंद मंडल, पुण्यानंद मंडल, ललिता देवी, कामा देवी पहुंचे. रोकने पर मारपीट करने लगे. इधर मामले को लेकर कुआड़ी ओपी अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि मामला भूमि विवाद से संबंधित हैं. इस मामले में एक पक्ष कई वर्षों से सिकमीदार के रूप में जमीन पर काबिज है जबकि दूसरे पक्ष के द्वारा कुछ माह पूर्व उक्त जमीन की खरीद जमीन मालिक से करने की बात सामने आ रही है. उन्होंने बताया कि सिकमी दार का मामला अभी अंचल में चल रहा है इधर दूसरे पक्ष को भी लगान रसीद काट दिया गया. हालांकि यह मामला विवादित रूप पकड़ चुका है इसलिए अभी दोनों पक्षों के बीच मामले के सुलह का प्रयास किया जा रहा है. विवाद नहीं बढ़े इसके लिए दोनों पक्षों को जमीन से दूर रखा जायेगा.
BREAKING NEWS
भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट
भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीटपूर्व जिला पार्षद सहित दस पर प्राथमिकीमामले को लेकर पुलिस बरत रही है सतर्कता प्रतिनिधि, कुर्साकांटा कुआड़ी ओपी क्षेत्र के गरैया गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा दिये कुआड़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement