आचार्य श्री महाश्रमण पांच दिसंबर को पहुंचेंगे अररियाअहिंसा यात्रा के तीन उद्देश्यों सद्भावनानैतिकता व नशामुक्ति पर डालेंगे प्रकाशजिले में पंद्रह दिनों का होगा प्रवास, दस राज्यों के श्रद्धालु लेंगे भाग फोटो:1-इसी भवन में होगा कार्यक्रम. प्रतिनिधि, अररिया जैन तेरापंथ समाज के आचार्य श्री महाश्रमण जी के आगमन के उपलक्ष्य में होने वाले विशाल कार्यक्रम की सफलता को लेकर तेरापंथ समुदाय के द्वारा तैयारियों को अमली जामा पहनाने का काम जोर-शोर से जारी है. इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए तेयुप मंत्री सह कार्यालय प्रभारी सचिन दुग्गड़ ने बताया कि अहिंसा यात्रा पर निकले आचार्य श्री महाश्रमण जी पहली बार पूर्वोत्तर राज्यों की पथ यात्रा पर निकले हुए हैं. इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय चतुर मास का आयोजन नेपाल के विराटनगर में किया गया था, जिसका समापन 25 नवंबर को हुआ. आचार्य महाश्रमण जी अपने अहिंसा यात्रा के क्रम में अररिया पहुंच कर सद्भावना नैतिकता व नशामुक्ति पर विशेष प्रकाश डालेंगे.30 नवंबर को होगा जिले में प्रवेश आचार्य श्री महाश्रमण जी की अहिंसा यात्रा की अगली कड़ी अररिया है. आचार्य श्री महाश्रमण जी के साथ-साथ साध्वी प्रमुख श्री का भी आगमन अररिया में हो रहा है. उक्त जानकारी देते हुए तेयुप के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र बोथरा व कार्यालय प्रभारी सचिन दुग्गड़ ने बताया कि नेपाल के रंगेली के रास्ते आचार्य जी 30 को अररिया के कलियागंज पहुंचेंगे. यहां उनका तीन दिनों का ठहराव होगा. तीन दिसंबर को वे पलासी, चार दिसंबर को जोकीहाट, पांच दिसंबर को बैरगाछी जबकि छह दिसंबर को वे अररिया पहुंचेंगे. यहां उनका पांच दिनों का ठहराव होगा. अररिया के तेरापंथ भवन में उनके ठहराव व प्रवचन की तैयारी की जा रही है. अररिया तेरापंथ भवन से आचार्य श्री महाश्रमण जी 11 दिसंबर को अररिया आरएस पहुंचेंगे, जहां उनके भव्य अभिवादन की तैयारी चल रही है. 12 दिसंबर को वे माणिकपुर, 13 दिसंबर को फारबिसगंज, 14 दिसंबर को बढ़ेपारा, 15 को वे नरपतगंज में उनके ठहराव की व्यवस्था. जैन तेरापंथ समाज के लोगों द्वारा की जा रही है. जिले के 15 दिनों के उनके प्रवास की तैयारी को लेकर जैन तेरापंथ के तेयुप के सदस्यों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. दस राज्यों से आयेंगे लोगइस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए व आचार्य महाश्रमण जी के अमृत प्रवचन को सुनने उनके आशीर्वाद को प्राप्त करने के लिए बिहार के सभी जिलों के अलावा दस राज्यों से लगभग दस हजार लोगों के आगमन की संभावना तेयुप के सदस्यों द्वारा जताया जा रहा है. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जैन तेरापंथियों का आगमन होने लगा है. तेयूप के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र बोथरा व कार्यालय प्रभारी सचिन दुग्गड़ ने बताया कि बंगाल, असम, आंध्र प्रदेश, चेन्नई, उड़ीसा, राजस्थान आदि राज्यों से श्रद्धालुओं के अलावा साधु,साध्वी व श्रमणी का जुटान अररिया में होगा. इनके रहने की व्यवस्था की जा रही है. कार्यक्रम की सफलता को लेकर सभा अध्यक्ष सागरमल चिंडालिया, स्वागताध्यक्ष मांगीलाल घोषाल, शांतिलाल जैन, नेपाल बिहार महासचिव भैरोदान जी भूरा, तेयुप अध्यक्ष संजय चिंडालिया, तेयुप मंत्री सचिन दुग्गड़ के अलावा तेरापंथ समाज के अररिया वासी सक्रिय हैं.
BREAKING NEWS
आचार्य श्री महाश्रमण पांच दिसंबर को पहुंचेंगे अररिया
आचार्य श्री महाश्रमण पांच दिसंबर को पहुंचेंगे अररियाअहिंसा यात्रा के तीन उद्देश्यों सद्भावनानैतिकता व नशामुक्ति पर डालेंगे प्रकाशजिले में पंद्रह दिनों का होगा प्रवास, दस राज्यों के श्रद्धालु लेंगे भाग फोटो:1-इसी भवन में होगा कार्यक्रम. प्रतिनिधि, अररिया जैन तेरापंथ समाज के आचार्य श्री महाश्रमण जी के आगमन के उपलक्ष्य में होने वाले विशाल कार्यक्रम की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement