31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएस के गायत्री मंदिर में दान पेटी व आभूषण की चोरी

अररिया : शहर में चोरी की घटना में लगातार इजाफा हो रहा है लेकिन प्रशासन इन्हें रोक पाने व घटना में संलिप्त गिरोह का उद्भेदन कर पाने में सफल नहीं हो पा रहा है. शनिवार की रात अररिया आरएस ओपी क्षेत्र से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित गायत्री मंदिर के वेंटीलेशन हो […]

अररिया : शहर में चोरी की घटना में लगातार इजाफा हो रहा है लेकिन प्रशासन इन्हें रोक पाने व घटना में संलिप्त गिरोह का उद्भेदन कर पाने में सफल नहीं हो पा रहा है.

शनिवार की रात अररिया आरएस ओपी क्षेत्र से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित गायत्री मंदिर के वेंटीलेशन हो कर मंदिर में प्रवेश कर चोरों ने मंदिर में स्थापित मूर्ति के आभूषण समेत दान पात्र से लगभग बीस हजार नगद की चोरी कर ली. घटना की जानकारी मंदिर के पुजारी पंकज गिरी के द्वारा रविवार की सुबह लोगों को प्राप्त हुई.

पुजारी पंकज गिरी ने बताया कि शनिवार की संध्या सात बज कर 15 मिनट में मंदिर के पुजारी दैनिक पूजा के बाद मंदिर के दोनों प्रवेश द्वार को बंद कर घर चले गये. रविवार की सुबह जब वे मंदिर पहुंचे तो पाया कि मंदिर के अंदर लगा घंटा नदारद था. गायत्री मंदिर के अंदर सारा सामान अस्त व्यस्त बिखरा पड़ा था.

गायत्री मूर्ति के गले में पड़ा लगभग 12 भर का चांदी का हार भी गायब था. जबकि दान पत्र जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा दान की राशि दान दी जाती है जिसे तीन माह से खोला नहीं गया था उसमें लगभग बीस हजार रुपये पड़े हुए थे. चोरों दान पेटी लेकर ही चंपत हो गये. पुजारी श्री गिरी ने बताया कि चांदी के जेवर, दान पेटी में रखा नगद, आलमीरा में रखा ट्रस्ट का रजिस्टर, पीतल का हाथ घंटी, पुजारी का चार सौ रुपये नगद व घंटा मिला कर लगभग तीस हजार रुपये के सामान की चोरी चोरों द्वारा की गई है.

आरएस ओपी प्रभारी प्रभाकर भारती आवेदन मिला है घटना सत्य है अग्रतर कार्रवाई की जायेगा.एक के बाद एक चोरी की घटना से शहरवासी सहमे-भगवान के मंदिर हैं अब चोरों के टारगेट पर शहर में चोरों ने मचा रखा है आतंकवेंटीलेशन तोड़ कर चोरी की हो चुकी है आधा दर्जन घटनाएं अररिया. शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटना को लेकर व्यवसायी के अंदर भय का माहौल है. 15 दिनों के अंदर शहर के कई स्थानों में एक दर्जन से अधिक चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है.

लेकिन अभी तक प्रशासन न तो चोरी की गयी सामानों की बरामदगी कर पाने में पुलिस सफल हो पायी है न ही चोरों की शिनाख्त ही कर पायी है. चोर भी प्रशासनिक विफलता का जबरदस्त फायदा उठा रहे हैं. जबकि एक के बाद एक चोरी की घटना ने शहरवासियों की नींद गायब कर दिया है.

ज्ञात हो कि पिछले नौ नवंबर को काली मंदिर से रुपये की चोरी, 12 नवंबर को शहर के ईदगाह मैदान के पास प्रभु साह के घर में हुई चोरी, 15 नवंबर को आश्रम टोला स्थित संतोष पंजियार के घर से चोरी, 16 नवंबर को विवेक मंडल के बाइक की चोरी, 21 नवंबर को शास्त्री नगर निवासी अधिवक्ता रामानंद सिंह के घर का ग्रिल तोड़ कर नकद समेत हजारों रुपये के सामान की चोरी, 21 नवंबर को सदर अस्पताल में चोरी, 22 नवंबर को एलआइसी एजेंट अंजनी कुमारी के घर से पांच लाख रुपये की चोरी, 23 नवंबर को लॉज के पास से बाइक की चोरी,

इसी दिन मुस्कान , कुशवाहा , तसलीम होटल के वेंटीलेशन से घुस कर चोरी, 28 नवंबर को आदर्श होटल के वेंटीलेशन से घुस कर हजारों रुपये के सामान की चोरी के बाद शनिवार की रात अररिया आरएस में गायत्री मंदिर से हुई आभूषण व नगद की चोरी ने पुलिस के सक्रियता पर सवाल खड़ा कर दिया है.

चुनाव समाप्त होने के बाद सुशासन राज्य की कल्पना और प्रतिदिन पुलिस को दी जा रही टास्क के बावजूद शहर में बढ़ रही चोरी की घटना के कारण व्यवसायियों के अंदर दहशत का माहौल पैदा कर रहा है.

अररिया आरएस के राजेश अग्रवाल, राजू अग्रवाल, पवन गुप्ता, दुलारचंद बजाज, कैलाश चतुर्वेदी, विजय गुप्ता, भूषण साह, राधेश्याम गुप्ता, मोहन सिंह, गोपाल अग्रवाल, अधिवक्ता विनोद कुमार पांडे आदि ने पुलिस से चोरों की शिनाख्त कर चोरी की गई सामन की बरामदगी करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है.

जबकि उन्होंने शहर में बढ़ रहे चोरी की घटना पर लगाम लगाने के लिए पुलिस से विशेष अभियान चलाने की भी मांग की है. इधर इस संबंध में एसडीपीओ मो कासिम ने बताया कि लगातार इस प्रकार की घटना से आम अवाम में दहशत होना लाजिमी है. इसे रोकने के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें