फारबिसगंज : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के भागकोहेलिया पंचायत में संचालित शराब की अवैध भट्ठियों को बंद कराने तथा इसके संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रविवार को पंचायत की सैकड़ों महिलाएं झाड़ू, चप्पल लेकर सड़क पर आ कर जम कर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन करने वाली महिलाओं व पुरुषों ने फारबिसगंज-मझुआ मार्ग को किर्तनियां चौक के समीप टायर जला कर घंटों प्रदर्शन किया. अवैध शराब की भट्ठियों को बंद कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वालों में पंचायत की मुखिया पूनम देवी, सरपंच शैली देवी, पिंकी देवी, आशा देवी, राखी देवी, कंचन देवी, तेतरी देवी, रानी देवी, कमली देवी, मुन्नी खातून, शहजादी खातून, रिंकू देवी, रीना देवी, शेखर कुमार शशि, अनिल विश्वास, अमित कुमार सहित अन्य शामिल थे.
सड़क जाम व प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले समाजसेवी शेखर कुमार शशि ने बताया कि भागकोहेलिया पंचायत के तीन, चार, छह, सात सहित अन्य वार्डों में अवैध शराब की भट्ठी कुटीर उद्योग के रूप में संचालित है. इसके संचालकों को ऊंचे लोगों का संरक्षण प्राप्त है.
इधर सड़क जाम की सूचना पर स्थानीय थाना के स दल बल पहुंचे सअनि एलबी प्रजापति ने आक्रोशित महिलाओं को कार्रवाई का आश्वासन देकर समझा बुझा कर शांत कराते हुए सड़क जाम हटवाया व यातायात सुचारु कराया. आंदोलन कर रही महिलाओं ने भी कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष के नाम एक आवेदन सौंपा.