21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की घटना से लोग परेशान

चोरी की घटना से लोग परेशान फारबिसगंज : फारबिसगंज शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अनवरत घटित हो रही चोरी की घटना से लोग न केवल परेशान हैं बल्कि भयाक्रांत भी हैं. लगातार घटित हो रही चोरी की घटना पर विराम लगाने में स्थानीय पुलिस असफल दिख रही है. यहां कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा की चोरों […]

चोरी की घटना से लोग परेशान

फारबिसगंज : फारबिसगंज शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अनवरत घटित हो रही चोरी की घटना से लोग न केवल परेशान हैं बल्कि भयाक्रांत भी हैं. लगातार घटित हो रही चोरी की घटना पर विराम लगाने में स्थानीय पुलिस असफल दिख रही है. यहां कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा की चोरों के आतंक से लोग परेशान है और पुलिस चोरी के सामने बौनी बन बैठी या पुलिस डाल-डाल चल रही है तो चोर पात-पात चल रहा है.

बताया जाता है कि चोरी की दर्जन भर घटनाएं घटित हो चुकी है मगर पुलिस चोर के गिरेवान तक नहीं पहुंच पायी है. लोगों के बीच यह चर्चा आम है कि पुलिस के द्वारा लगातार किये जा रहे गश्ती के बाद भी चोरी की घटना घटित करने वाले चोर आखिर कब पुलिस के गिरफ्त में होगा और घटना पर विराम लगेगा.

चोरी की घटना पर यदि नजर डाले तो शहर में हाई स्कूल रोड निवासी अधिवक्ता राकेश चौबे के घर, अस्पताल रोड में चिकित्सक डॉ केएन झा के आवास पर चोरी, सदर रोड के वाच हाउस, नेलको इलेक्ट्रॉनिक्स के गोदाम में चोरी, जगदीश मिल वार्ड संख्य आठ के परिसर में नोभी नेटवर्क संस्था के कार्यालय में चोरी, पूर्व विधान पार्षद सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के घर भीषण चोरी, हाई स्कूल रोड स्थित कुणाल सिंह के घर चोरी, इसके अलावा शहर के अन्य कई स्थानों पर चोरी की घटना घटित हो चुकी है.

जबकि ग्रामीण क्षेत्र भी इससे पीछे नहीं है. विगत एक नवंबर को हरिपुर डाक में मंदिर में भीषण चोरी, 23 अक्तूबर को रामपुर दक्षिण निवासी स्टैंड किरानी मो खालिद के घर भीषण चोरी, आठ नवंबर की रात सैफगंज के व्यवसायी मो नमाज, धर्मेंद्र ठाकुर, कामेश्वर ठाकुर के घर भीषण डकैती, परवाहा में व्यवसायी पुण्यानंद मंडल के घर भीषण चोरी व 28 नवंबर को रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या चार निवासी मो फखरुद्दीन के घर भीषण चोरी की घटना घटित हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें