28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरइओ सड़क जर्जर, राहगीर परेशान

आरइओ सड़क जर्जर, राहगीर परेशान फोटो 27 केएसएन 20जर्जर सड़क प्रतिनिधि, छत्तरगाछप्रखंड के देवी चौक से पश्चिम बंगाल के सोनापुर को जोड़ने वाली 11 किमी आरइओ सड़क वर्षों से जर्जर रहने से सड़क से गुजरने वाली राहगीरों को प्रत्येक दिन परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. बताते चले कि पोठिया प्रखंड के अंतर्गत तैयबपुर चौक […]

आरइओ सड़क जर्जर, राहगीर परेशान फोटो 27 केएसएन 20जर्जर सड़क प्रतिनिधि, छत्तरगाछप्रखंड के देवी चौक से पश्चिम बंगाल के सोनापुर को जोड़ने वाली 11 किमी आरइओ सड़क वर्षों से जर्जर रहने से सड़क से गुजरने वाली राहगीरों को प्रत्येक दिन परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. बताते चले कि पोठिया प्रखंड के अंतर्गत तैयबपुर चौक से सोनापुर को जोड़ने वाली सड़क का मरम्मत कार्य ठाकुरगंज के पूर्व जदयू विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल के प्रयास से वर्ष 2006 के दौरान किया गया था. लेकिन सड़क से ओवरलोड वाहनों के परिचालन से तथा विभाग द्वारा उचित रखरखाव नहीं किये जाने से सड़क समय से पहले अपना दम तोड़ दिया है. हालांकि सड़क प्रखंड के अलावा ठाकुरगंज प्रखंड के कई पंचायतों के लोगों के लिए लाइफ लाइन माना जाता है. स्थानीय किसानों का कहना है कि सोनापुर हाट एक बड़ी मंडी भी मानी जाती है. लेकिन विडंबना ही कहा जाये कि सड़क की स्थिति इतनी जर्जर है कि कोई भी वाहन सड़क पर चलने को तैयार नहीं है. यदि जाने को तैयार भी हो गया तो दोगुना भाड़ा देना पड़ता है. जिससे मजबूरन किसान को अपना फसल औने-पौने मूल्य में व्यापारी के पास बेच देना पड़ता है. स्थानीय मुखिया मुकुल सिंह, रॉबिन शर्मा तथा मुखिया प्रतिनिधि मो इमरान कहते है कि प्रखंड का आधा दर्जन पंचायत के लोगों को उक्त सड़क प्रखंड मुख्यालय व जिला मुख्यालय को जोड़ती है. परंतु इतनी महत्वपूर्ण सड़क की चिंता न तो विभाग को है और ना ही जनप्रतिनिधियों को.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें