कार्यपालक सहायक के नियोजन में देरी से अभ्यर्थी परेशानचुनाव संपन्न होने के बाद नियोजन प्रक्रिया पूरी होने को लेकर बढ़ी उम्मीद कंप्यूटर टेस्ट के लिए तिथि निर्धारण पर टिकी है सब की निगाहें प्रतिनिधि, अररियाजिले में कार्यपालक सहायक के नियोजन प्रक्रिया में हो रही देरी से अभ्यर्थी खासा परेशान हैं. इसके अलावा स्वीकृत पदों को लेकर प्रशासनिक चुप्पी सहित लिखित परीक्षा के घोषित परिणाम पर उठ रहे सवाल को लेकर अभ्यर्थियों के बीच संशय व्याप्त है. करीब आठ माह पूर्व जारी नियोजन की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो पायी है. इससे एक तरफ जहां विभिन्न कार्यालय कार्य प्रभावित हो रहे हैं तो दूसरी तरफ अभ्यर्थियों का मनोबल प्रभावित हो रहा है. मार्च में ही आरंभ हुआ था नियोजन की प्रक्रिया कार्यपालक सहायक के कोटि वार पैनल निर्माण के लिए अभ्यर्थियों से 31 मार्च तक ऑन लाइन आवेदन लिया गया था. जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग के बाद 26 जुलाई को मुख्यालय के तीन परीक्षा केंद्रों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गयी. जानकारी मुताबिक लिखित परीक्षा में 3626 परीक्षार्थी शामिल हुए. पदाधिकारियों की एक टीम गठित कर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के बाद 24 अगस्त को चयनित अभ्यर्थियों की सूची जिला के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया.सूची जारी होते ही नियोजन प्रक्रिया पर उठने लगे सवाल कार्यपालक सहायक के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद से ही नियोजन की प्रक्रिया पर कई सवाल खड़े होने लगे. अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र लिक होने सहित उत्तर पुस्तिकाओं के जांच को लेकर सवाल उठाये. इसके बाद नियोजन प्रक्रिया के दूसरे चरण में अभ्यर्थियों का कंप्यूटर व टाइपिंग टेस्ट के लिए तिथि का निर्धारण नहीं हो सका. जिले में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए नियोजन की प्रक्रिया ठंढे बस्ते में डाल दी गयी. पूर्व आयोजित बैठक में नियोजन संबंधी लिये गये थे महत्वपूर्ण निर्णयकार्यपालक सहायक के पैनल निर्माण के लिए दिनांक 24 अगस्त 2015 को जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि लिखित परीक्षा में शामिल सभी 3626 अभ्यर्थियों का कंप्यूटर व टाइपिंग टेस्ट लेना अनिवार्य नहीं. बैठक में न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त अभ्यर्थियों को ही टाइपिंग टेस्ट में शामिल किये जाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के मुताबिक सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 36.5, पिछड़ा वर्ग एनेक्सर 1- 34 प्रतिशत, अनुसूचित जाति-जनजाति व महिला वर्ग के लिए 32 प्रतिशत कट ऑफ मार्क्स निर्धारित किया गया. टाइपिंग टेस्ट के लिए इस आधार पर अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने का आदेश बैठक में डीएम ने संबंधित अधिकारी को दिया. इसके आधार पर नियोजन के लिए होने वाले कंप्यूटर टेस्ट में एमएस वर्ड, एक्सेल, पॉवर प्वाइंट, सहित इंटरनेट विषय को शामिल करने का निर्णय बैठक में लिया गया था.बैठक में चुनाव के बाद नियोजन प्रक्रिया संपन्न कराने का निर्णय लिया गया था. चुनाव संपन्न होने के बाद कंप्यूटर टेस्ट के तिथि की जल्द घोषणा की उम्मीद अभ्यर्थी कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
कार्यपालक सहायक के नियोजन में देरी से अभ्यर्थी परेशान
कार्यपालक सहायक के नियोजन में देरी से अभ्यर्थी परेशानचुनाव संपन्न होने के बाद नियोजन प्रक्रिया पूरी होने को लेकर बढ़ी उम्मीद कंप्यूटर टेस्ट के लिए तिथि निर्धारण पर टिकी है सब की निगाहें प्रतिनिधि, अररियाजिले में कार्यपालक सहायक के नियोजन प्रक्रिया में हो रही देरी से अभ्यर्थी खासा परेशान हैं. इसके अलावा स्वीकृत पदों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement