31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जबरन घर बनाने को ले दो पक्षों में हुई मारपीट

जबरन घर बनाने को ले दो पक्षों में हुई मारपीटप्रतिनिधि, भरगामा भरगामा प्रखंड के कुशमौल गांव के एक विवादित जमीन पर घर बनाने से मना करने पर गांव के ही दबंगों ने एक दलित परिवार के चार लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया. घायलों में दो महिला व दो पुरुष शामिल हैं, जो एक […]

जबरन घर बनाने को ले दो पक्षों में हुई मारपीटप्रतिनिधि, भरगामा भरगामा प्रखंड के कुशमौल गांव के एक विवादित जमीन पर घर बनाने से मना करने पर गांव के ही दबंगों ने एक दलित परिवार के चार लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया. घायलों में दो महिला व दो पुरुष शामिल हैं, जो एक ही परिवार के हैं. घायल योगा नंद पासवान इसके बड़े पुत्र गिरा नंद पासवान व उनकी पत्नी कलिया देवी व सीमा देवी को पीएचसी भरगामा में भरती कराया गया. घायल गिरा नंद पासवान को सिर में अत्यधिक जख्म होने के कारण बेहतर इलाज के लिए भरगामा पीएचसी के चिकित्सक बेहतर इलाज के लिए अररिया रेफर कर दिया है. इतना ही नहीं आरोपियों ने जाते वक्त पीड़ित पक्ष के एक घर में भी आग लगा दी. मामले को लेकर भरगामा पुलिस ने कुशमौल निवासी योगा नंद पासवान के पतोहू सीमा देवी के लिखित आवेदन पर गांव के ही सुकदेव यादव, हरदेव यादव, गुलाय यादव, जगदेव यादव, बिजली यादव, खगेंद्र यादव सहित अन्य आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. सीमा देवी पति वीरेंद्र पासवान ने अपने आवेदन कहा है कि उनके निजी जमीन पर आरोपियों ने मिल कर जबरन घर बनाना शुरू कर दिया. जिसको मना करने पर आरोपियों ने मेरे ससुर, भैंसुर व गोतनी के साथ मारपीट करने लगे, जिससे सभी लोग घायल हो गये. बचाने के क्रम में सभी आरोपियों ने जाती सूचक शब्द का प्रयोग किया व मेरे साथ भी मारपीट किया. अपने आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि जाते वक्त आरोपियों ने मेरे घर में भी आग लगा दिया. पीड़िता ने कहा है कि उक्त नौ डिसमिल भूखंड जिस पर आरोपियों द्वारा घर बनाया जा रहा था वह उनकी निजी जमीन है. इधर, भरगामा थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने बताया कि मामले को लेकर सीमा देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि उक्त भूखंड पर दोनों पक्ष अपना-अपना दावा जता रहे हैं. दोनों पक्षों के बीच पिछले एक वर्षों से उक्त भूखंड को लेकर विवाद चला आ रहा है. एहतियात पुलिस ने उक्त भूखंड पर धारा 144 व दोनों पक्षों पर 107 की कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को जमीन पर जाने से मना कर दिया था. परंतु एक पक्ष के लोगों ने उक्त भूखंड पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किये. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें