शतरंज टीम सिलीगुड़ी रवाना फोटो 25 केएसएन 13सिलीगुड़ी जाते बाल शतरंज टीम के साथ प्रशिक्षक व अभिभावक.प्रतिनिधि, किशनगंज25 से 29 नवंबर तक खालपाड़ा सिलीगुड़ी में आयोजित प्रथम बादल भट्टाचार्य स्मृति अंतरराष्ट्रीय फिडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले की शतरंज टीम बुधवार को अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गयी. इस टीम में बाल खिलाड़ी चेतन दुगड़ एवं ठाकुरगंज की कुमारी मन्नू सिंह शामिल हैं. संघ के संयुक्त सचिव कमल कर्मकार इनके साथ कोच बन कर गये हैं. इस प्रतियोगिता में बांग्लादेश, नेपाल सहित करीब 100 उम्दा खिलाड़ी भाग ले रहे है. इसकी पुरस्कार राशि प्रथम 41 हजार द्वितीय 25 हजार तृतीय 15 हजार रखी गयी है. मुख्य पुरस्कारों की संख्या 25 रखी गयी है. पर इसके अलावा भी आयु एवं लिंग के आधार पर 35 अतिरिक्त पुरस्कार देने की व्यवस्था की गयी है. इन खिलाड़ियों की सफलता के लिए जिला शतरंज संघ परिवार के डा दिलीप कुमार जायसवाल, त्रिलोक चंद जैन, आंची देवी जैन, कमल मित्तल, विमल मित्तल, उदय शंकर दूबे, सुनील जैन, धीरज जैन, सुनील कुमार अग्रवाल, शिफा सैयद हफीज, अपूर्व कुंडू, मनीष जालान, डा एम आलम, वीरेंद्र कुमार, मंजू झा, अमृता, बजरंग लाल भुतड़ा, प्रदीप कुमार अग्रवाल, प्रदीप कुमार सिंह सहित दर्जनों लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है.
BREAKING NEWS
शतरंज टीम सिलीगुड़ी रवाना
शतरंज टीम सिलीगुड़ी रवाना फोटो 25 केएसएन 13सिलीगुड़ी जाते बाल शतरंज टीम के साथ प्रशिक्षक व अभिभावक.प्रतिनिधि, किशनगंज25 से 29 नवंबर तक खालपाड़ा सिलीगुड़ी में आयोजित प्रथम बादल भट्टाचार्य स्मृति अंतरराष्ट्रीय फिडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले की शतरंज टीम बुधवार को अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गयी. इस टीम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement